शहर में बढ़ते अपराध पर प्रतिबंध लगाने की मांग अमित दुबे
नागपुर समाचार : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर श्रमजीवी पत्रकार संघ व पोलिस बॉइज असोसिएशन नागपुर शहर/ग्रामीण की और से जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने नागपुर शहर के नवनियुक्त पोलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंगल का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार कीया तथा शहर में निरंतर बढ़ते अपराध को लेकर प्रतिबंध लगाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा जिसमे अमित दुबे ने पोलिस आयुक्त को बताया की नागपुर शहर में अंदाजा तीस से पैतीस पोलिस स्टेशन है पिछले कुछ वर्षो से नागपुर शहर ऑरेंज सिटी, क्लीन सिटी के बजाय, क्राईम सिटी के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण है फरवरी माह में 14 दिनों में 10 लोगो की हत्याओं का होना जहा आए दिन किसी निर्दोष का मर्डर होना, चैन स्नेचिंग, घरफोड़ी, बलात्कार होना, महिलाओं से छेड़छाड़ होना तो किसी को जान से मारने की धमकी मिलना मानो अब आम बात सी हो गई है जिसके कारण उच्च शिक्षित, सज्जन लोग दहशत में जीवन जी रहे है।
दूसरी और उत्तर नागपुर और मध्य नागपुर शहर के बेहद संवेदनशील क्षेत्रो में आते है जहा छोटी, छोटी बस्तियों झुग्गी झोपडियो का समावेश है जिसमे गरीब लोगो के साथ साथ कम पढ़े लिखे अशिक्षित लोग भारी मात्रा में शामिल है वहा गुंडे बदमाशो का आतंक मचा हुआ है जिसके कारण बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है शरीफ लोगो का जीना मुश्किल हो रहा है मर्डर, बलात्कार, छेडछाड़ इत्यादि जैसी भयानक घटनाए होने से आम जनता का जीना दुश्वार हो रहा है जिसका फायदा असामाजिक तत्वों के लोग निरंतर उठाते है।
मगर जब कोई सर्वसामान्य व्यक्ति उनके खिलाफ पोलिस स्टेशन में कार्रवाई या शिकायत लेकर जाता है तो उनके न्याय नही मिलता बल्कि वे असामाजिक तत्वों के लोग उल्टा उन पर ही शिकायत वापिस लेने को लेकर दबाव बनाते देखे जाते है कई बार तो उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पडता है कोई भी आम व्यक्ति खुशी से पोलिस स्टेशन नहीं जाता जब उसे तकलीफ होती है तभी वो पोलिस स्टेशन जाने पर मजबूर होता है और उस समय हर एक शरीफ व्यक्ति जो शहर का नागरिक है उन्हे पोलिस की और से विशेष सुरक्षा मिलना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है जो उन्हें सविधान ने दे रखा है और उसका पालन करना सभी का दायित्व है जिसमें परिसर में गुंडे बदमाशो का आतंक जल्द से जल्द पूर्ण रूप से खत्म कर शांति निर्माण होना चाहिए और शहर क्राइम फ्री होना चाहिए जिसके लिए सभी पोलिस स्टेशन अंर्तगत हर संवेदनशील क्षेत्रो में निरंतर पोलिस गश्त लगाना अनिवार्य होना चाहिए जिससे चलते अपराधो में कमी आएगी इसलिए उपरोक्त समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करते हुवे शहर को अपराध मुक्त बनाएंगे ऐसी मांग की गई व विविध समस्याओं को लेकर चर्चा की गई प्रकरण की गंभीरता को देखते हुवे पोलिस आयुक्त ने ज्ञापन में सौंपी समस्त मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन अमित दुबे को दिया इसके अलावा उनकी टीम की और से स्वागत सत्कार कीए जाने को लेकर आभार व्यक्त कीया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवीका ज्योति द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह नागी, प्रतीक गाडवे, सुरजीत सिंह बाठ, हरीश तिवारी, मनोज पौनीकर, शैलेश माहूरे, रॉबिन सिंग कंडा, राहुल शर्मा, राजेश चामट, अमित तिवारी, प्रदीप शर्मा, राहुल भिडे, सचिन सुखदेव इत्यादि पदाधीकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।