नागपुर समाचार : अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बच्छराज जी व्यास की पुण्य स्मृति में उनकी जीवनी पर आधारित पुस्तिका (हिंदी) के लोकार्पण समारोह का आयोजन शनिवार दिनांक 9 मार्च शाम 6:00 बजे कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में हो रहा है।
पत्र परिषद को संबोधित करते हुए पंडित बच्छराज व्यास स्मृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष, पूर्व विधायक गिरीश व्यास ने बताया कि ,इनकी जीवनी पर इसके पूर्व मराठी पुस्तिका का विमोचन सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत द्वारा 15 वर्ष पूर्व किया था. लोगों की इच्छा थी कि उनकी हिंदी संस्करण का भी प्रशासन हो, इसकी मांग राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र राज्यों से उभरी थी। तदर्थ पंडित बछराज व्यास स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा इस किताब को नए संस्करण में हिंदी में प्रकाशित करने का निर्णय लिया था।
इसी कार्यक्रम के साथ शहर की सामाजिक संस्था समर्पण सेवा समिति, जो गत 7 वर्षों से जरूरतमंद को निशुल्क मेडिकल इक्विपमेंट्स निशुल्क प्रदान करती है , डिप्टी सिग्नल स्लम एरिया में एक अस्पताल एवं स्लम के बच्चों के लिए स्कूल संचालित कर रहे है। इस संस्था की सहायतार्थ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संयुक्त रूप से आयोजित किया है । प्रख्यात समाजसेवी, परोपकारी वकील, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे, EXMLC(1957-1972)एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, तत्कालीन भारतीय जनसंघ, एक कवि, उत्कृष्ट वक्ता,कुशल संगठक स्वर्गीय पंडित बच्छराज जी व्यास उनकी पुण्य स्मृति में इस कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि श्री जगदीश सोलंकी, कोटा इन्हें विशेष सत्कार किया जाएगा। साथ ही पद्मश्री डॉ सुनील जी जोगी, दिल्ली, श्री प्रख्यात मिश्रा लखनऊ, श्री उपेंद्र पांडे दिल्ली, श्री धर्मेंद्र सोलंकी भोपाल, श्री मुकेश शांडिल्य, हरदा इन कवियों की विशेष उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम का मंच संचालन नागपुर के कवि डॉ महेश तिवारी करेंगे। श्री व्यास बताया कि, समर्पण सेवा समिति, कि मेडिकल बैंक में जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मेडिकल बेड, वाटर बेड ,व्हील चेयर, वॉकर, वाकिंग स्टिक, कमोड तथा कई अन्य मेडिकल साहित्य निशुल्क सेवा में देते हैं। अब तक 2018 से 2023 तक अंदाजतन ६५०० व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं।
संस्था के पास दो मेडिकल एंबुलेंस दो वर्तनी पुलिस चौ पेटी का अत्यंत मापन सेवा दरों में आम जनता के लिए उपलब्ध है। इसी श्रृंखला में संस्था ने डिप्टी सिग्नल जैसे स्लम क्षेत्र में नर्सरी kg1 kg2 की स्कूल शुरू की है, इसमें स्लम के बच्चे पढ़ रहे हैं ।स्कूल के बच्चों को इस्कॉन के सहयोग से पौष्टिक आहार के साथ-साथ बच्चों को सारा साहित्य स्कूल बैग किताबें कॉपी पेंसिल पानी बोतल टिफिन जूते मुझे गणवेश स्वेटर भी निशुल्क संस्था के सदस्यों के सहयोग से देते हैं।, हमारा विश्वास है आगामी शैक्षणिक सत्र में सभी कक्षा मिलकर यह संस्था में विद्यार्थियों की संख्या 100 तक जा सकती है। इस समाज उपयोगी कार्यों को करने हेतु संस्था को धन की आवश्यकता सतत रहती है।
इन्हीं सारे उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए, आगामी शनिवार 9 मार्च 2024 को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम की प्रवेशिकाएं पूर्व विधायक गिरीश व्यास इनके जनसंपर्क कार्यालय बडकस चौक महल, जिंदल टायर्स टेलीफोन एक्सचेंज चौक यहां से प्राप्त की जा सकती है उपरोक्त दोनों संस्थाओं की ओर से नागपुर की जनता को अपील की जाती है की इस समाज उपयोगी संस्थाओं को मदद कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
पत्र परिषद में प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष श्री संजय भेंडे, वरिष्ठ सदस्य राजेश जिंदल, श्री मदनमोहन पुरोहित, डॉ शिरीष चांडक, श्री किशोर पाटिल, उमेश महतो, समर्पण सेवा समिति के सचिव श्री नरेश जुमानी, श्री संजय चिंचोले ,रजनीश जैन आदि सदस्य उपस्थित थे ।