नागपूर समाचार : वेकोलि में 26 से 28 फरवरी, 2024 तक ‘कोल इंडिया प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता – 2024’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया लिमिटेड की सभी कोयला उत्पादक अनुषंगी कंपनियों से पुरुषों की 14 टीम, महिलाओं की 8 टीम और ठेकेदार कर्मचारियों की 7 टीम ने भाग लिया।
अंतिम दिवस पर वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह की अध्यक्षता श्री जे. पी. द्विवेदी, सीएमडी, डब्ल्यूसीएल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस. डी. चिद्दर्वार, डीडीजी – नॉर्थन झोन एवं श्री रामअवतार मीणा, डीडीजी – वेस्टर्न झोन तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री ए. के. सिंह, निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना) उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी ने कोयला खनन में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि दुर्घटना की स्थिति में यह सुविधा अविलंब उपलब्ध होना चाहिए। इस उद्देश्य से उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा की प्रणाली को बल देने की बात कही। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण, व्यापक जागरूकता तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से अधिकतर कर्मियों के समावेश का विचार सामने रखा। अंत में उन्होंने सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएँ दी।
समारोह में श्री एस. डी. चिद्दर्वार, डीडीजी – नॉर्थन झोन, श्री रामअवतार मीणा, डीडीजी – वेस्टर्न झोन एवं श्री ए. के. सिंह, निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना) ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में वेकोलि के कार्य संस्कृति की प्रशंसा करते हुए सभी कर्मियों में प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जागरूकता बढ़ाने की बात कही। इस दिशा में उन्होंने प्रशिक्षण को विस्तार देने पर बल दिया।
इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, वेकोलि संचालन समिति एवं सुरक्षा मंडल के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में ओवरआल की सभी श्रेणियों में वेकोलि की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता।
कार्यक्रम का संचालन श्री एस. पी. सिंह, पूर्व सलाहकार (जनसम्पर्क), वेकोलि तथा डॉ. कौशिक सरकार, इंस्पेक्टर ऑफ़ माइंस, डीजीएमएस, ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री दिपक रेवतकर, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं संरक्षण), वेकोलि क्षेत्र ने किया।