संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ. चंदनसिंह रोटेले की प्रेरणा से डॉ. नाकतोड़े, डॉ. भगत तथा प्रा. बावनकुले के नेतृत्व में आयोजन
नागपुर समाचार : एमएसडब्लू चतुर्थ सेमिस्टर का शैक्षणिक दौरा नवप्रवर्तनशील विचारों पर केंद्रित रहा। इस दौरान दिव्यांगों के लिए समर्पित एक ऐसे सृजनशील समाज कार्य शिक्षा ग्रहण कर रहे युवा से साक्षात्कार हुआ। साथ ही समाज कार्य पारंगत कारागृह में सुधारात्मक संकल्पना के अभिनव विचार रखने वाले जेल अधीक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं सेंट्रल लेबर सर्विसेस कैडर के मुख्य आयुक्त से वार्तालाप करने का अवसर विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के संस्थापक प्रकाश अर्जुनवार एवं मंच के ही योग तज्ञ डॉ.अनिल वाघ से भी मुलाकात हुई और गांधी विचारधारा पर विचार मंथन हुआ।
आठवले समाजकार्य महाविद्यालय, भंडारा के अपराधशास्त्र व सुधारात्मक प्रशासन, स्वास्थ्य एवं मानसोपचार समाजकार्य तथा मानव संसाधन प्रबंधन विशेषीकरण का सत्र 2023 -2024 का शैक्षणिक दौरा (Educational Tour) का आयोजन 21 से 23 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शैक्षणिक दौरे के अवसर पर प्रादेशिक मनोरुग्नालय, नागपुर में दिव्यवंदना फाउंडेशन, चिमूर के अध्यक्ष शुभम पसारकर से मुलाकात हुई। वे मानसिक दिव्यांग व्यक्ति को चिमूर से लेकर नागपुर आए थे। वे मानसिक दिव्यांगो के लिए जीवन समर्पित कर चुके हैं। इनके जीवंत संस्मरण सुनकर विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। उसी प्रकार मध्यवर्ती कारागृह, नागपुर में तिरपुड़े समाजकार्य महाविद्यालय, नागपुर से अपराधशास्त्र में एमएसडब्लू किए हुए अधीक्षक वैभव आगे से विद्यार्थियों ने मुलाकात की। उन्होंने बंदियों के साथ काउंसलिंग की नई तकनीक विकसित करने की गुजारिश की ताकि कैदियों का पुनर्वासन किया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों में कारागृह आधुनिकीकरण में अभिनव प्रकार के तरीके विकसित करने की प्रेरणा दी।
विशेष रूप में डेप्युटी चीफ लेबर कमिशनर (सेंट्रल), मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इम्पलायमेंट, भारत सरकार की भेंट यादगार रहीं। यहां मुख्य श्रम उपायुक्त (केंद्रीय) किशोरकुमार मल्लिक कई वर्षों से समाजकार्य के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस भेंट के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर पर खुलकर बात की। उन्होंने श्रम के विविध नए आयामों पर विद्यार्थियों से खुलकर चर्चा की और प्रेरित किया।
रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ.चंदनसिंह रोटेले जी की प्रेरणा से आठवले समाज कार्य महाविद्यालय, भंडारा के अध्यक्ष डॉ. केदारसिंह रोटेले, उपाध्यक्ष श्रीमती किरणताई रोटेले, सचिव कु.काजोल रोटेले के मार्गदर्शन में तथा कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेश कोलते के नेतृत्व में शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया गया था। शैक्षणिक दौरे के प्रमुख के रूप में स्वास्थ्य एवं मानसोपचार समाजकार्य की विभाग प्रमुख डॉ. ज्योति नाकतोड़े, अपराधशास्त्र व सुधारात्मक प्रशासन के प्रमुख डॉ. नंदकिशोर भगत तथा मानव संसाधन प्रबंधन के प्रमुख प्रा.शिवकुमार बावनकुले का समावेश था।
शैक्षणिक दौरे में प्रथम दिवस 21 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र कामगार कल्याण केन्द्र, रघुजीनगर, नागपुर, नागपुर मध्यवर्ती कारागृह, नागपुर, समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, (सीआरसी, नागपुर), धन्तोली, नागपुर तथा हिन्दू धर्म संस्कृति मंदिर, धन्तोली, नागपुर स्थित विभागों का समावेश रहा।
दौरे के द्वितीय दिवस 22 फरवरी 2022 को श्री टेकडी गणेश मंदिर, नागपुर के दर्शन तथा प्रादेशिक मनोरुग्नालय, नागपुर का दौरा तत्पश्चात कौटुंबिक न्यायालय, नागपुर तथा अंतिम भेंट डेप्युटी चीफ लेबर कमिशनर (सेंट्रल), मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इम्पलायमेंट, भारत सरकार, इमारत क.१.,पहला माला, सेमिनरी हिल्स, नागपुर का रहा। इसके बाद विभागीय मानवविज्ञान संग्रहालय, सेमिनरी हिल्स, (Zonal Anthropology Museum, Seminary Hills, Nagpur) नागपुर, श्री बालाजी मंदिर, सेमिनरी हिल्स, कबीर मंदिर आश्रम,सेमिनरी हिल्स, नागपुर का समावेश रहा। विभिन्न विभागों की भेंट के बाद सिनेमैक्स, सीताबर्डी में विद्यार्थियों को मनोरंजन हेतु फिल्मशो भी दिखाया गया।
दौरे के अंतिम दिन 23 फरवरी 2024 को सुबह 08.30 बजे श्री कोराडी माता मंदिर, कोराडी, नागपुर के दर्शन किए गए। इसके बाद फन प्लेनेट (वाटरपार्क एंड एम्यूजमेंट पार्क) में विद्यार्थियों ने भरपूर मनोरंजन किया। दौरे के अंत में स्व. बालासाहेब ठाकरे अंतरराष्ट्रीय जूलॉजिकल पार्क, गोरेवाडा, नागपुर में जानवरों को देखने का आनंद लिया।