नागपुर समाचार : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश का युवा शिक्षा, रोजगार व विकसित भारत में रहने के अवसर चाहता है और यह मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही पूरा कर सकती है. 1947 में पं. जवाहरलाल नेहरू ने गरीबी हटाने और बाद में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. उसके बाद राजीव गांधी व मनमोहन सिंह की सरकार भी इसी नारे पर चलती रही. गरीबी तो नहीं हटी मगर गरीब जरूर हट गए. दिल्ली में अंधी-बहरी-गूंगी सरकार थी. भाजपा के बीते 10 वर्षों के कार्यों से कांग्रेस के 65 वर्ष के शासन की तुलना करिए, विकास नजर आएगा।
उन्होंने कहा कि नागपुर में मिहान का विरोध तब शरद पवार कर रहे थे लेकिन आज यहां 67,000 युवाओं को रोजगार मिला है. युवा स्वाभिमान से जी सकें, ऐसा काम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर रही है. देश में ट्रांसफार्मेशन हो रहा है. भारतीय जनता को इसका श्रेय है क्योंकि उसने कांग्रेस को हराया व भाजपा को मौका दिया. युवाओं के भविष्य को बदलने की ताकत मोदी सरकार व भाजपा में ही है।