- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : गांधी की पाठशाला नागपुर ही नहीं बल्कि देश दुनिया के मानव व प्राणी कल्याण का मार्ग बनेगा

इसे हर जिले में सुरू करना चाहिए, संकर सान्याल, अध्यक्ष – हरीजन सेवक संघ नयी दिल्ली

नागपुर समाचार : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा संचालित गांधी की पाठशाला नागपुर ही नहीं बल्कि देश दुनिया के मानव व प्राणी सहित जग कल्याण का मार्ग बनेगा, इसे हर जिले में सुरू करना चाहिए और लगातार इसके माध्यम से गांधी दर्शन का कार्य देश दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए।

उपरोक्त विचार महात्मा गांधी द्वारा स्थापित हरीजन सेवक संघ नयी दिल्ली के अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संकर सान्याल ने व्यक्त किया। श्री सान्याल ७ मार्च को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विघापीठ के श्री गुरुनानक भवन नागपुर में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विघापीठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गांधी दर्शन – गांधी की पाठशाला, वर्तमान युग में महात्मा गांधी दर्शन की प्रासंगिकता तथा नशामुक्त युवा भारत अहिंसायुक्त भारत एवं राष्ट्रीय विशेष प्रतिभा सम्मान समारोह के राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 

गांधी दर्शन – गांधी की पाठशाला में मुख्य मार्गदर्शक पुर्व सांसद व गांधीवादी नेता श्री गेव्ह आवारी ने नागपुर में गांधी जी के आगमन व कार्य के साथ ही अपने पिता मंचरसा आव्हारी व गांधी जी के साथ नागपुर में बीते समय की जानकारी लेकर आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी सर्वसम्मत नेता थे और गांधी जी के ही नेतृत्व में आज़ादी मिलने की जानकारीयों का इतिहास बताया।

जबकि सम्मेलन की प्रमुख वक्ता

ग्राम गीता गुरुकुंज मोझरी अमरावती की ट्रस्टी श्रीमती पुष्पाताई बोंड़े ने महात्मा गांधी दर्शन की प्रासंगिकता व आवश्यकता के अनेक पहलुओं को समझाते हुए गांधी दर्शन – गांधी की पाठशाला आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी समझकर इससे जुड़ने तथा अमरावती में भी गांधी की पाठशाला सुरू करने का ठोस आश्वासन दिया।

अध्यक्षीय भाषण

समारोह का अध्यक्षीय भाषण में एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय संयोजक विश्व शांति प्रकाश आर अर्जुनवार ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के बीते ३० सालों के गांधी दर्शन कार्यों की जानकारी रखते हुए गांधी दर्शन की प्रासंगिकता भूतकाल में भी थी वर्तमान में भी है और भविष्य में इसकी अधिक आवश्यकता बताते हुए वर्तमान काल में युवाओं में बढ़ते हुए नशा पर चिंता व्यक्त किया और इस चिंता को दूर करने देश भर नशामुक्त युवा भारत, अहिंसायुक्त भारत तथा रोजगार युक्त भारत बनाने के संगठन की कार्य-योजना को सफल बनाने उपस्थितों से गांधी दर्शन गांधी की पाठशाला से जुड़ने का समर्थन व साथ मांगा और मई महिने में नागपुर व ठाणे (मुंबई) में भव्य आयोजन करने तथा देश भर गांधी दर्शन गांधी की पाठशाला सुरू करने का प्रयास करने की कार्य-योजना बताया।

राज्यपाल रमेश बैस ने गांधी दर्शन – गांधी की पाठशाला के लिए दो लाख की आर्थिक सहायता दी

एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली द्वारा संचालित गांधी दर्शन – गांधी की पाठशाला तथा नशामुक्त युवा भारत अहिंसायुक्त भारत कार्यक्रमों के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने 24 जनवरी 2024 की संगठन के शिष्टमंडल की राजभवन मुंबई की मुलाकात अनुसार दो लाख की आर्थिक सहायता दिया गया। यहां विशेष उल्लेखनीय है कि माननीय राज्यपाल जी द्वारा यह अपने किस्म की पहली आर्थिक सहायता है। जिसका संस्थापक श्री प्रकाश आर अर्जुनवार ने राज्यपाल जी का सम्मेलन में आभार प्रकट किया।

अमरावती गौधाम के महंत १००८ श्री त्यागी माधवदास महाराज, श्री राधाकृष्ण हास्पीटल नागपुर के अध्यक्ष श्री गोविन्द बाबू पोद्दार, शिक्षाविद एकल विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ प्रकाश किरकिरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

दुरसंचार तकनीक से भाषण

जबकि दुरसंचार तकनीक माध्यम से गांधी इन्फारमेशन सेंटर जर्मनी के प्रेसिडेंट डॉ क्रिश्चियन बारटोल्फ, अनंत एक्सपर्ट एक्सपोर्ट नयी दिल्ली के सीएओ लोकेश कुमार गुप्ता तथा स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन चेन्नई के सिनियर सांयटिस्ट डॉ एन परसुरामण ने भी गांधी दर्शन की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे।

गांधी की पाठशाला को आशीर्वाद व समर्थन मिला

संकर सान्याल, गेव्ह आवारी तथा श्रीमती पुष्पाताई बोंड़े ने वर्तमान काल में गांधी दर्शन के कार्य को बड़ी ईमानदारी से आगे बढ़ाने पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार तथा संगठन के अन्य पदाधिकारीयों की भरपूर प्रशंसा करते हुए गांधी दर्शन को आगे बढ़ाने का आग्रह करते हुए संगठन को शुभकामनाऐं दिया गया।

विशेष शुभकामना संदेश

सम्मेलन को महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल श्री रमेश बैस, जापान सरकार से अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार प्राप्त डॉ पी. व्ही. राजगोपाल, कैनेडा की डाॅ जील, गांधी शांति प्रतिष्ठान नयी दिल्ली के अध्यक्ष डॉ कुमार प्रशांत ने सम्मेलन कार्य के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित किया था।

राष्ट्रीय विशेष प्रतिभा सम्मान समारोह

इस समारोह में गोविन्द बाबू पोद्दार, नागपुर विघापीठ गांधी विचारधारा विभाग प्रमुख प्रा. प्रमोद वाटकर, डॉ धर्मेन्द्र मंडलिक, श्रीमती रंजनाताई भीमरावजी हाडके, महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती वृंदाताई ठाकरे, संगठन के उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तिसगढ राज्य इकाई के रचनात्मक प्रकोष्ठ संयोजक डॉ मनोज ठाकरे, मुंबई प्रदेश संयोजक ठाणे निवासी श्री मिलींद नईबागकर, श्रीमती रेखा डहाके, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की श्रीमती सविता पांडे, विदर्भवादी कार्यकर्ता तारेश दुरूगकर, इत्यादि 20 जनों का सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए विशेष प्रतिभा सम्मान से शाल, सूत माला, मोमेंटो तथा पीपल बरगद नीम का पौधा देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन व संगठन की प्रस्तावना महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय सह-संयोजक डॉ नरेन्द्र राठौड़ ने रखा। 

गांधी दर्शन – गांधी की पाठशाला की भविष्य की कार्य-योजना की महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ अनिल वाघ तथा गांधी विचारधारा विभाग प्रमुख प्रा प्रमोद वाटकर ने गांधी की पाठशाला को आगे बढ़ाने अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य निर्वाहन करने का आश्वासन दिया।

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के गांधी आंबेडकर विचार प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक इंजि. अमोल हाडके ने बेहतरीन संचालन किया तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच छत्तीसगढ़ राज्य इकाई रचनात्मक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ मनोज ठाकरे तथा नागपुर महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सविता पांडे ने आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन आयोजन के सफलता हेतु महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय सह-संयोजक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रमेश ठाकरे, छत्तीसगढ़ रचनात्मक प्रकोष्ठ संयोजक डॉ मनोज ठाकरे, राष्ट्रीय संयोजक डॉ अनिल वाघ, गांधी विचारधारा विभाग प्रमुख प्रा प्रमोद वाटकर, एड राजीव देशपांडे, प्रदेश संयोजक इंजि अमोल हाडके, अंतरराष्ट्रीय सह-संयोजक नरेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय संयोजिका सुश्री सानिया खान, विदर्भ संयोजक गोविन्द राठी, गुरु मावली एड कल्याणी अय्यर, श्रीमती सविता पांडे, डॉ धर्मेन्द्र मंडलिक, इंजि. प्रकाश बापू येंडे, श्रीमती साधनाताई बोरकर, संदीप पोटपीटे, राज केळकर, चैतन्य अर्जुनवार व कु. मानसी अर्जुनवार इत्यादि ने अथक परिश्रम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *