
महामारी कोरोना वायरस पूरे देश में आतंक मचा रही है। अब गृह मंत्री अमित शाह भी इसकी चपेट में आ गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

अमित शाह ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँंच करवाएं।
बता दें कि मुध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि उनके जल्द ही इसे मात देने में कामयाब होने की आशा है। चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।