- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 24 स्टार प्राईड क्लब एंव डॉ रिचाज युनिक क्लिनिक के द्वारा  महिला दिवस पर महिलाओं को सन्मानित किया गया

नागपुर समाचार : नागपूर शहर की विभिन्न क्षेत्र की महिलाओ को दिनांक 9 मार्च दिन शनिवार को पत्रकार भवन प्रेस क्लब नागपूर में आयोजित 24 स्टार प्राईड क्लब एंव डॉ रिचाज् युनिक क्लिनिक, इन बीसीएन न्युज चॅनल, सिंघानिया ड्रायफ्रुटस, युनिक हेल्थ अॅन्ड ब्युटी मॉल के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित आयकॉन ऑफ सेंट्रल इंडीया अवार्ड सिरेमनी की प्रथम मिटींग में आयकॉन ऑफ सेंट्रल इंडीया का विवरण दिया गया। इसी के साथ नागपूर शहर में सालो से विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभावंत महिलाओ का सन्मान किया गया।

इस ‌सन्मान समारोह के प्रमुख अतिथी डॉ मंजु जैन (इंटरनॅशनल भक्तांबर हिलर), प्रगती पाटील (अध्यक्ष महिला आघाडी भारतीय जनता पार्टी), डॉ मंजु गिरी (पिडीयाट्रिक न्युरोसर्जन) साथ ही 24 स्टार प्राइड क्लब कि प्रेसिडेन्ट डॉ रिचा जैन, महामंत्री इम्रान शेख, डायरेक्टर कविता सिंघानिया, मनिषा अग्रवाल, विजय वर्मा, राजकुमार जैन एवं डॉ रिचाज युनिक क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ खूशी जैन एवं नागपूर शहर की सभी महिला मंडल की अध्यक्ष एवं अतिथी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर विभीन्न क्षेत्र की महिलाओ को पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया। इन सभी महिलाओ को वुमन इन्स्पीरीशन अवार्ड देकर सन्मानित किया गया।

दिप्ती संदिप अग्रवाल, राखी उपाध्याय, पुनम हिंदुस्तानी, मधु गुप्ता, डॉ अनुपमा गुप्ता, डॉ रश्मी सिंघलकर, किरण मुंदडा, वैदेही चवरे, सिमा डागा, अनामिका मोदी, डॉ अर्चना जैन, सुषमा कुसुमगर आदी सभी अपने अपने क्षेत्र में बढ चढकर काम करनेवाली महिलाए जिनको सन्मानित करके 24 स्टार प्राईड क्लब अपने आप को गौरवशाली मानता है

डॉ रिचा जैन द्वारा सभी महिला मंडल को यह निवेदन किया गया की हमारे आनेवाल प्रोग्राम आयकॉन ऑफ सेंट्रल इंडीया में आपका पुरा सहभाग हमे दे। इस प्रोग्राम का मंच संचालन मधु गुप्ता एवं पुर्वा मोटघरे ने किया। आभार प्रदर्शन कविता सिंघानिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ रिचा जैन द्वारा कि गई। 24 स्टार प्राईड क्लब का विवरण डॉ खुशि जैन द्वारा किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में चॅरिटेवल बिजनेस क्लब की घोषना की गई सभी अवार्डीने अपनी प्रसन्नता जाहीर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *