नागपुर समाचार : मतदान केंद्र में आवश्यक सुविधाओं और सुरक्षा के लिहाज से सभी यंत्रणाओं ने तैयार रहना जरूरी है। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर द्वारा दिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव की पूर्वतैयारी को लेकर डॉ. विपिन इटनकर बोल रहे थे।
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, निवासी उप कलेक्टर अनुप खांडे, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण माहिरे, सावनेर उप विभागीय अधिकारी संपत खलाटे, सूचना विज्ञान केंद्र अधिकारी हटवार, महाआईटी अधिकारी उमेश घुघुसकर और संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. इटनकर ने निर्वाचन विभाग के वरीय अधिकारियों से मतदान केंद्र के परिसर, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था, सुरक्षा के लिहाज से योजना की समीक्षा की।
इस प्रशिक्षण में उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे एवं सूचना विज्ञान केंद्र अधिकारी हटवार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सी – विजिल एवं ई एसएमएस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया। इस प्रशिक्षण में मीडिया प्रमाणन एवं नियंत्रण समिति, उड़न दस्ता एवं सर्वेक्षण टीम के बारे में जानकारी दी गई।