पार्टी को ओर से और उग्र आंदोलन कि चेतावनी
नागपूर समाचार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शहर काउंसिल की ओर से आज गुरूवार 14 मार्च 2024 को व्हेरायटी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष पर उग्र प्रदर्शन कर मांग की गई की शनिवार 9 मार्च को रेशिमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट सभागृह मे बांधकाम मजदूरों के लिए आयोजित साहित्य वितरण समारंभ में मची भगदड मे कुचल कर मरने वाली महिलाओं के लिए जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और बांधकाम विभाग के संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज कर संबंधितों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए और संबंधित राजकीय पार्टी से रू. 50 लाख वसूल कर मृतकों के परिवार को दिए जाएं।
ज्ञात हो कि दि. 8 से 11 मार्च 2024 को रेशिमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह मे बांधकाम मजदूरों को घरगुती साहित्य वितरण करने का शासकीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वास्तव में यह कार्यक्रम शासकीय था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वार ऐसा प्रचारित किया गया जैसे यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम था. हजारों की तादात मे महिला व पुरूष साहित्य लेने सभागृह परिसर में पहुंचे व गैरजिम्मेदार व्यवस्था के चलते वहां भगदड मच गई जिसमे प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा कुचले जाने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हो गए।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है और मांग करती है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी और बांधकाम विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज कर पुलीस कार्यवाही की जाए. इस संबंध मे जिलाधिकारी नागपूर, पुलिस आयुक्त नागपूर और अप्पर उपायुक्त बांधकाम विभाग नागपूर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का ओर से दि 13 मार्च 2024 को ज्ञापन सौंपा गया. लेकिन अप्पर उपायुक्त ने कहा की यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किया गया था हमारे 2 – 3 कर्मचारी केवल मदत करने के लिए वहां पर उपस्थित थे. इस घटना की चौकशी होकर जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कडक कार्यवाही होनी चाहिए. यदि दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो पार्टी को ओर से और उग्र आंदोलन किया जाएग।
आज गुरुवार के इस प्रदर्शन मे कॉ. संजय राउत शहर सचिव, कॉ. रवींद्र पराते शहर सहसचिव, कॉ. जयश्री चहांदे शहर सहसचिव, कॉ. जम्मू आनंद, कॉ. अनिल हजारे, कॉ. रवींद्र टेंभुर्णे, कॉ. संजय वानखेडे, कॉ. युगल रायलु, कॉ. राजू सोनेकर, कॉ. श्याम निखारे, कॉ. खिची, कॉ. सुनील शेंडे, कॉ. प्रेम जोगी, कॉ. धनराज करनुके, कॉ. अजय शाहू, कॉ. दास आनंदम, कॉ. मोहन बावने, महिला फेडरेशन की नेता कॉ. प्रीती राउलकर, कल्पना राउत, सहित अनेक कार्यकर्ता सहभागी थे. इस अवसर पर उपस्थितों को कॉ. जम्मू आनंद और डॉ. कॉ. युगल रायलु ने संबोधित कर आनेवाले दिनों में उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहने का आवाहन किया।
शहर सचिव भाकपाचे संजय राऊत और चरणदास वानखेडे, श्रीराम पहाडे, जम्मु आनंद, डॉ. निकिता खडसे, सरिता खडसे, उपेंद्र पराते, चंदाताई अपराजित उपस्थित थे।