नागपुर : अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज नागपुर स्थित संघ मुख्यालय से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। संघ प्रमुख मोहन भागवत सड़क मार्ग से इटारसी तक जाएंगे। वहां से वह ट्रेन द्वारा अयोध्या पहुंचेंगे। जहां पर 5 तारीख के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन का पूरा ड्राफ्ट आरएसएस ने तैयार किया है। समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा पर अंतिम मुहर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लगाई है। उसके बाद तारीख से लेकर तमाम अतिथियों पर संघ की सहमति ही आखरी सहमति रही और संघ ने ही विश्व हिंदू परिषद को इस कार्यक्रम को सुचारू और अच्छे ढंग से करने ज़िम्मेदारी दी है।