- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान, कागज – कपड़े की बांटी थैलियां

नागपुर समाचार : इनर व्हील क्लब ऑफ नागपुर ईस्ट ने हमेशा की तरह इस बार भी जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए जनहितार्थ अभियान चलाया। सर्वप्रथम पी पी शोभा भागिया के नेतृत्व में कल्याणेश्वर शिव मंदिर परिसर में करीब 600 लोगों में प्लास्टिक बैग उपयोग न करने की जागरूकता फैलाई। भागिया ने ‘एक ही संकल्प हमारा” प्लास्टिक हटाना लक्ष्य हमारा’ के नारे लगवाए। मंदिर के बाहर फूल विक्रेताओं में इनर व्हील क्लब सदस्यों द्वारा अपने घरों से लाए हुए कागज तथा कपड़े की थैलियां बांटी गई। तथा प्लास्टिक से होनेवाले दुष्परिणाम की जानकारी दी। 

साथ ही साथ क्लब तथा टी बी एम एस जी ने संयुक्त रूप से बहुजन हिताय गर्ल्स हॉस्टल में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया। क्लब के डॉक्टर सदस्यों पी पी डॉ उजवला मोहता, डॉ लीला पेंडाम, डॉ ज्योति मेठवानी, डॉ सविता मेश्राम, डॉ दिव्या गुरबानी, डॉ गीता वर्मा ने अपनी सेवाएं दी। जिन महिलाओं में हीमोग्लोबिन कम पाया गया, उन्हे एक माह की आयरन, फॉलिक एसिड की गोलियां मुफ्त दी गई। मल्टीविटामिन तथा डिवॉर्मिंग की दवाईयां भी मुफ्त दी गई।

सुप्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ निकिता पाटिल ने हर आयु वर्ग की महिलाओं विशेषतः गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार का महत्व समझाया। सभी उपस्थित महिलाओं को स्नैक्स भी बांटे गए। दोनों प्रकल्पों में पी पी जया खत्री, वीपी आशा चौधरी, प्रतिभा आसुदानी, लीना रुघवानी, प्रियंका पंजवानी, दिव्या गुरबानी, मीरा खुल्लर, पुर्वी ठाकर, ज्योति सैनी, स्वाति रूपचंदानी, संगीता अग्रवाल, रीना छाबरा ने भाग लिया। अध्यक्ष निशा दुआ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *