नागपुर समाचार : देश के कोयला खनन उद्योग से जुड़े पूर्व अधिकारी एवं कर्मचारियों की “वार्षिक आम सभा- 2024 ” रविवार,17 मार्च 2024 को “फेडरेशन ऑफ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लॉईस एसोसिएशन (FCIREA)” के तत्वावधान में लैम्बन्ट आईटी पार्क, हरिहर नगर, बेसा, नागपुर (Address link – https://goo.gl/ maps/4ML7Vee8u8e ZzTru6) में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर के कोयला उद्योग के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के लगभग 13 एसोसिएशन (सीरोवा) नागपुर, (सीएमईआरए) रांची, (सीपीए) धनबाद, (सीआईएसएनकेएसएस) छिंदवाड़ा, (केकेएसएनकेडब्लूएस) पाथाखेड़ा,(सीआईपीए) बिलासपुर,(आरओएडब्लूडब्लूए) बर्दवान, (सीआईपीएस) हजारीबाग, (एसआरओडब्लूए) हैदराबाद, (सीएमपीए) हैदराबाद, (सीईएफ) कोलकाता, (सीआईपी डब्ल्यूए) कोलकाता, (सीआईआरईए) केरल के सक्रिय प्रतिनिधि गण, कोयला उद्योग के आधिकारिक संघठन (IMMA,CMOAI ) एवं केन्द्रीय श्रम संघटन (INTUC,BMS, CITU & HMS) के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
फेडरेशन ऑफ़ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री एस एन कटियार ने जानकारी दी है कि इस सभा में एजेंडा के अनुसार,सचिव की रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी.वर्ष 2023-24 और 2024-25 का बजट प्रस्तुत होगा और पदाधिकारियों का पुनर्गठन भी किया जाएगा.सेवानिवृत्त गैर अधिकारी और अधिकारी वर्ग के कोयला कर्मियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं (CPRMS) और कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के पेंशन पे आर्डर (PPO) पर भी विस्तृत चर्चा होगी।
श्री कटियार ने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए उनके मोबाइल फ़ोन नंबर-9881727702 या श्री एम एल भसीन से फ़ोन नंबर-9372163220 पर बातचीत की जा सकती है.