नागपुर समाचार : वर्धमान स्थानकवाशी जैन श्रावक संघ द्वारा संचालित जैन दवाखाना जो कि पिछले 60 वर्षों से मानव सेवा का कार्य निरंतर करते आ रहा है, दवाखाने के संयोजक भारत भूषण डॉ सुभाष कोटेचा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से डॉक्टर्स जैन दवाखाने को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, तथा कम खर्चे में अच्छे ट्रीटमेंट हेतु कई डॉक्टर्स जैन दवाखाने में पेशेंट रेफर करते हैं। ऐसे सभी डॉक्टर्स का सम्मान भेंट वास्तु, मिठाई एवं दुपट्टा पहनाकर किया।
कोटेचा ने उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके खुद के अस्पताल में अगर कोई गरीब पेशेंट आता है और उसका ट्रीटमेंट कम खर्चे में करना हो तो आप पत्र लिखकर जैन दवाखाने को भेजे आप जितना बोलेंगे उतना डिस्काउंट हम उस पेशेंट को करेंगे, हमारा मूल उद्देश्य मानव सेवा है, जिसमें आपका सहयोग अनिवार्य है।
इस अवसर पर प्रमुखता से संघ के अध्यक्ष दिनेश बेताला, कोषाध्यक्ष प्रदीप रांका, उपाध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल, शालिनीताई मेघे अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. गिल, मेओ हॉस्पिटल की पूर्व अधिष्ठाता डॉ. राधा मुंजे, दवाखाना समिति के सदस्य लोकेश बरडीया, मयंक अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना मूधोलकर, ज्योति डायरे, मनोज गुप्ता, सौरभ आदि ने अथक प्रयास किये।