- Breaking News, नागपुर समाचार, राजनीति

नागपुर समाचार : पूर्व नागपुर में शुरू हुआ भाजपा का घर चलो अभियान

विधायक कृष्णा खोपड़े ने सतरंजीपुरा में बूथ पर किया संपर्क

नागपुर समाचार : विधायक कृष्णा खोपड़े ने सतरंजीपुरा परिसर के बूथ नं. १५२, १५८, १५९ पर बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, सुपर वारियर्स व पेज प्रमुख के साथ मिलकर मतदाताओ से प्रत्यक्ष मिलकर संपर्क किया। मतदाताओं ने विधायक से मिलकर क्षेत्र में विकासकार्यो पर समाधान जताते हुये आभार व्यक्त किया।

विधायक कृष्णा खोपड़े ने बताया कि सुबह से पूर्व नागपूर के ३५४ बूथों पर एक साथ घर चलो अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान के तहत भाजपा के बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, सुपर वारियर्स अपने पेज प्रमुखों के साथ मिलकर मतदाताओं से संपर्क करने में जुट गये। भाजपा के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथ पर मतदाताओं से ‌संपर्क करेंगे। सभी मतदाताओं से संपर्क कर स्थानीय समस्या तथा समाधान पर अधिक‌जोर देते हुये उनके सुझाव को प्राथमिकता दी जायेगी। इस अभियान में सभी से मतदान करने का अनुरोध कर मतदान का प्रतिशत‌ बढ़ाने हेतु उचित प्रयास किया जायेगा।

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना तथा राज्य सरकार की जनहिी की योजनाओ के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ नागपुर शहर में हुये अभूतपूर्व विकासकार्यो पर जनता की प्रतिक्रिया लेकर भाजपा उम्मीदवार को मतदान करने की अपील की जा रही है। 

इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपड़े के साथ बूथ प्रमुख राजू दरोडे, प्रशांत मेंढेकर, प्रसन्ना कलमकर, सुपर वारियर्स शरद पडोले, शक्ति केंद्र प्रमुख विनोद वंजारी, घनश्याम तलमले, महेंद्र बोंद्रे, संजय कलमकर, राजेंद्र दरोडे, प्रणित जाजमवार, रोहित तेलकुंटवार, आशीष आवले, शेषराव पाल, ऋषभ ढोबले, गौरव नासरे, बालू कुंबले, गजेंद्र येवले, हेमंत झाड़े आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *