नागपुर:- “आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था” द्वारा बुधवार ५ अगस्त को भगवान श्री राम चन्द्र जी के अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास के शुभावसर पर वर्धमान नगर स्थित श्रीमती मिना तिवारी के निवास स्थान पर भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना की और इस शुभावसर पर १० वी एवं १२ वी के मेधावी छात्रों को सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक श्रीमती ज्योति द्विवेदी जी ने सभी छात्रों को भगवान श्री राम जी के आदर्शों पर चलते हुए अपने भविष्य को कैसे सवारा जा सकता यह बताया और छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हुए जरूरत पड़ने पर हमारी संस्था आपके साथ हमेशा रहेगी यह बात भी छात्रों को बताई।
आदर्श महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती मिना तिवारी जी ने बच्चों को बताया की हमारी संस्था किस तरह जरूरत मन्द छात्रों की मदत करती है उन्हें कैसे पढ़ाती है। वर्ष भर कई कार्यक्रमों द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ाने का काम आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम में निकिता मिश्रा, सार्थक जेठे, हर्षल काळे, विद्या काळे, स्नेहा काळे, जानवी डांगरे इन सभी छात्रों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में ज्योति द्विवेदी, मिना तिवारी, पूनम बोढके, निशा मिश्रा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन मिना तिवारी जी ने किया था।