नागपुर समाचार : हाई कोर्ट बार एसोसिएशन नागपुर के शताब्दी वर्ष समारोह के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर अनेक जानेमाने विधि विशेषज्ञों, पूर्व न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं का स्मृतिचिन्ह, पुष्पगुच्छ देकर स्नेहिल सत्कार किया गया.
इस अवसर पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश भूषण गवई बतौर अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुंबई उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश देवेन्द्रकुमार उपाध्याय, नागपुर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति नितिन सांबरे, न्यायमूर्ति प्रसन्न वराले, न्यायमूर्ति अभय ओक, संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट अतुल पांडे, सचिव एडवोकेट अमोल जलतारे मंच पर उपस्थित थे.
सम्माननीय अतिथियों ने उपस्तिथ श्रोताओं का शताब्दी वर्ष समारोह पर मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति अनिल किल्लोर, न्यायमूर्ति धर्माधिकारी, न्यायमूर्ति शिरपुरकर, प्रतिष्ठित वकील, न्यायाधीश विजय डागा, अधिवक्ता अविनाश गुप्ता, अधिवक्ता आनंद जयसवाल, अधिवक्ता आनंद जोशी सहित गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. द्वितीय दिवस की शाम को वसंतराव देशपांडे सभागृह में पुरूषोत्तम दार्वहेकर द्वारा लिखित कट्यार कालजात घुसली की संगीतमय प्रस्तुति की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में वकील और न्यायाधीशों की उपस्थति रही.