नागपुर समाचार : हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने आज सुबह केंद्रीय मंत्री और नागपुर के भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार नितिन गडकरी के आवास पर भेंट की।
गोविंदा प्रचार के लिए परसों यानी शुक्रवार से नागपुर में हैं। रामटेक लोकसभा के शिवसेना प्रत्याशी राजू पारवे के प्रचार के लिए गोविंदा ने सावनेर के गांवों में रोड शो किया था। गोविंदा ने शिवसेना के स्टार प्रचारक के तौर पर यहां रोड शो किया।
गोविंदा ने 28 मार्च को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश किया था। नागपुर में आगमन के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री से किसी टिकट की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा था कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।