नागपुर/कन्हान समाचार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रामटेक संसदीय क्षेत्र के कन्हान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा कन्हान के ब्रुकबांड मैदान पर शाम 5 बजे होगी. दो दिनों में नागपुर संभाग में यह मोदी की दूसरी सभा होगी. चंद्रपुर में सोमवार को उन्होंने चुनावी सभा की थी. रामटेक से शिवसेना (शिंदे गुट) की टिकट पर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजू पारवे महायुति के उम्मीदवार है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी रामटेक में पारवे के लिए प्रचार कर चुके हैं. इस सभा में नागपुर से भी भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता पहुंचेंगे. रामटेक से भले ही महायुति के घटक दल शिवसेना (शिंदे गुट) का उम्मीदवार मैदान में हो, पर प्रतिष्ठा भाजपा की दांव पर लगी हुई है. भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा से पारवे के पक्ष में माहौल बनेगा.