नागपुर : बुधवार को गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर से बाघ एनटी-1 को महाराजबाग जू में लाया गया। दोपहर तीन बजे इसे यहां लाया गया। बाघ काफी आक्रामक दिखा। फिलहाल इसे स्वतंत्र पिंजरे में रखा गया है।
लगातार कमी बनी रही : महाराजबाग में लंबे समय से बाघ की कमी थी। यहां केवल एक बाघिन है। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से जू के मास्टर प्लान को अनुमति देते वक्त यहां बाघिन के लिए बाघ की जरूरत पर जोर दिया गया था, जिसके बाद से लगातार महाराजबाग की ओर से वन विभाग को बाघ के लिए मांग की जा रही थी। कई बार ऐसे मौके भी आए। लेकिन बाघ मिल नहीं पाया।
लाने की अनुमति मिली : हाल में 4 लोगों को मारनेवाले ब्रह्मपुरी के एनटी-1 बाघ को गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में लाया गया था। इसे महाराजबाग जू में भेजने की अनुमति वन विभाग ने दी। बुधवार की दोपहर में इसे महाराजबाग में लाया गया। महाराजबाग जू के प्रभारी डॉ. एस. बावस्कर ने बताया फिलहाल इस बाघ को स्वतंत्र पिंजरे में रखा गया है । जू में आने वाले सैलानियों के सामने इसे बाद में ही रखा जाएगा।