- Breaking News, विदर्भ

गोंदिया समाचार : जनता की पार्टी, चाबी संगठन की ओर से विधायक विनोद अग्रवाल ने किया बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अभिवादन

गोंदिया समाचार : भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारतरत्न, बोधिसत्व, प्रज्ञासुर्य, परमपूज्य डॉ.बाबासाहेब आंबेडकरजी की जयंती निमित्त आंबेडकर चौक, गोंदिया में जनता की पार्टी, चाबी संगठन के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं व उपस्थित नागरिको के साथ बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अभिवादन कर जनता की पार्टी, चाबी संगठन की ओर आदरांजली बाबासाहब के चरणों में अर्पित की गई। विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में जनता की पार्टी चाबी संगठन के सभी पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं ने भी बाबासाहब के विचारो की मशाल को लेकर ही चलने का संकल्प किया। साथ ही हर वर्ष की तरह भव्य रैली के स्वागत और बाबासाहब के हजारों अनुयायिओं के लिए भोजनदान कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोंदिया पंचायत समिति के सभापति श्री मुनेश राहंगडाले, जिला परिषद सदस्या दीपा चंद्रिकपुरे, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मीनाक्षी बारलिंगे, श्रीमती शैलजा कमलेश सोनवाने, कनीराम तावाड़े, अनिल हुंदानी जी, कमलेश सोनवाने जी, रोहित अग्रवाल, विक्की कावड़े, सूर्यमणी रामटेके, विवेक मिश्रा, पंकज सोनवाने, संतोष शेंडे, आशीष ठकरानी, लक्ष्मी चौधरी, चंद्रशेखर बुद्धे सर, धर्मेंद्र डोहरे, आनंद वासनिक, संदीप तूरकर, प्रीतम मेश्राम, मुकेश हलमारे, सुरेश चंदनकर, सुधीर चंद्रिकपुरे, जयंत मेश्राम, होमनदास पटले, नितेश गडपाएले व जनता की पार्टी चाबी संगठन के कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *