नागपुर समाचार : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज भाजपा का संकल्प पत्र मीडिया के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समृद्धि का संकल्प पत्र है. फडणवीस ने कहा कि इस संकल्प पत्र का एकमात्र लक्ष्य सभी वर्गों का विकास है।
फडणवीस ने कहा कि युवा शक्ति, किसान, महिलाओं और सभी के लिए यह संकल्प पत्र है. उन्होंने कहा कि इस पत्र में जीवन की गरिमा, गुणवत्ता, रोजगार और अवसर है।
संविधान बदलने की बात पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब
भाजपा की सत्ता में वापसी के बाद संविधान को ख़त्म किये जाने के आरोपों का उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है. फडणवीस ने कहा कि इसका प्रयास तो इंदिरा गांधी ने किया था लेकिन वो सफल नहीं हो पाई।
फडणवीस ने कहा, “उल्टा देश के प्रधानमंत्री मोदी ने तो संविधान की रक्षा की है. देश में संविधान बदला जाएगा ये कांग्रेस का जुमला है और ऐसी बातें वो लोग कर रहे है जिनकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है।”
उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र तैयार करने के लिए गठित समिति को 15 लाख सूचनाएं मिली थीं. उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों के लिए, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न देने का निर्णय लिया गया है।