राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस समारोह सोल्लास आयोजित
नागपुर समाचार : पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया PRSI नागपुर चैप्टर और DG I & PR नागपुर अमरावती विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 अप्रैल को राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस समारोह सोल्लास मनाया गया।
सिविल लाइन्स स्थित रवि भवन के सभा गृह में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यकारिणी सदस्य स्वर्गीय छत्रपति चेटुले एवं श्री अनिल गडेकर की माताजी स्वर्गीय शशिकला बाई गडेकर की पावन स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें आदरांजलि दी गई।
तत्पश्चात जन संपर्क गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षा विद डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस वर्ष की थीम थी “सनातन मूल्य,उभरता भारत : जन संपर्क की भूमिका”
डॉ वी पी मिश्र ने कहा कि हमारे सनातन मूल्य आज़ भी शाश्वत हैं और समाज को एक रखने में जन संपर्क की सदैव बड़ी अहम भूमिका रही है.उन्होंने कहा कि समावेशी सदाशयता हमारी अनमोल थाती रही है।
समारोह की अध्यक्षता पी आर एस आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) श्री एस पी सिंह ने की.उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर चलना और एक दूसरे के सुख-दुःख में शामिल रहना पीआरएसआई की प्राथमिकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी श्री विनोद रापतवार ने भी सभी को जन संपर्क दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उत्कृष्ट कार्य के लिए,समारोह में राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के जन संवाद विभाग प्रमुख डॉ मोइज मन्नान हक़ और PIB नागपुर के उप संचालक तथा IIMC अमरावती के OSD श्री शशिन राय एवं श्री अशोक कोल्हटकर का सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में GM PR WCL श्री पी नरेंद्र कुमार एवं Principal Advisor LIT University श्री मोहन पांडे एवं MPTB के भूतपूर्व उप संचालक श्री युवराज पडोले का विशेष रूप से स्नेहिल स्वागत किया गया।
समारोह का प्रभावी संचालन नागपुर चैप्टर के सचिव श्री मनीष सोनी ने, स्वागत भाषण वरिष्ठ सदस्य श्री अनिल गडेकर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्री अखिलेश हलवे ने किया।
कार्यक्रम की सफ़लता में अध्यक्ष श्री यशवंत मोहिते, कोषाध्यक्ष श्री शरद मराठे, श्री एम एम देशमुख, श्रीमती शोभा धनवटे, श्री अमित वाजपेई आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
समारोह में सामाजिक,साहित्य, संस्कृति एवं मीडिया क्षेत्र की हस्तियां प्रो. के जी मिसर, डॉ नितीन कराले, डॉ रेणुका बोकारे, मधु गुप्ता, पूनम मिश्रा, मंजू मिश्रा, सर्वश्री सुनील सिंहा, तेजवीर सिंह, भरत भाई देसाई, अशोक मोहता, अविनाश बागड़े,अभिषेक सिंह,कृष्ण कुमार सिंह आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।