नई दिल्ली समाचार : मशहूर सीरियल अनुपमा से मशहूर हुई रुपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने रुपाली को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई। इस दौरान ज्योतिषी अमेया जोशी भी भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा में शामिल होने के बाद गांगुली ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी का काम करने का तरीका, वो जिस तरह से भारत को विकास की ओर ले गए हैं, यह सब देखकर हर भारतीय को लगता है कि काश वो भी मोदी जी की सेना में शामिल हो जाएं। मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ और मैं भाजपा में शामिल हो गई।”
टीवी की दुनिया का बड़ा चेहरा
रुपाली गांगुली टीवी की जो दुनिया है उसमें एक बड़े चेहरे के रूप में होती है। रुपाली ने कई हिंदी सीरियलों में काम किया है। जिसमें ‘सारा भाई वर्सेज साराभाई’, ‘अनुपमा’ जैसे सुपरहिट शोज भी शामिल है। रुपाली पहली अभिनेत्री नहीं है जो अपने करियर के पिक में रहते भाजपा में शामिल हुई। इसके पहले “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” फेम स्मृति ईरानी हो या महाभारत में द्रौपदी का करदार निभाने वाली रूपा गांगुली। स्मृति ईरानी आज जहां मोदी सरकार के मंत्री हैं, वहीं रूपा भाजपा की पूर्व सांसद रह चुकी है।