नागपुर समाचार : आयुध निर्माणी अंबाझरी स्थित धरमपेठ शिक्षण संस्था द्वारा संचालित धरमपेठ माध्यमिक विद्यालय में पूर्व शिक्षक, मुख्याध्यापिका एवं छात्रों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि धरमपेठ शिक्षण संस्था के अध्यक्ष उल्लास औरंगाबादकर, संस्था सचिव मंगेश फाटक, सहसचिव दीपक दुधाने, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश देव तथा मुख्याध्यापक विजय मुंगाटे मंचासीन थे।
प्रस्तावना में मुख्य अध्यापक विजय मुंगाटेने बताया की स्कूल स्थापना से यहां से बड़ी संख्या में छात्र अध्ययन कर बाहर विविध श्रेत्र में प्रवेश कर सफल हुए है। हाल ही में 1999 के शिक्षा सत्र के 25 वर्ष पूरे होने पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यध्यापिका शैलजा अभ्यंकर, सुनीता पाचकावडे, शांता रॉय, प्रभा शर्मा, सुरेखा रिनके, नंदा भोपाले, निरूपमा दंदे, इंद्रजीत बसु, पांबुड़े मैम, सालोडकर मैम, नंदिनी सिंग, रसिका अलोने, थंगन मैम, कला मेश्राम आदि उपस्थित थे।
छात्र व शिक्षक एक दुसरे से मिलकर भावुक हो गए। आयोजन का नेतृत्व पूर्व छात्र मंदार आखरे, अर्चना गुप्ता, शिवकुमार दुबे, अनिल जामठे, सृजना मंडल ने किया। विद्यार्थियों ने गुरू जनों का शाल श्रीफल से स्वागत किया। उपस्थित छात्रों ने बताया की विद्यालय से मिले अनुभव तथा ज्ञान के आधार पर विभिन्न श्रेत्र में सफलता से कार्यरत है। इसका पूर्ण श्रेय विद्यालय को जाता है। पूर्व विद्यार्थी कवयित्री पूनम हिंदुस्तानी ने सभी शिक्षकों को याद करते हुए कविता रूपी कृतज्ञता ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन मंदार आखरे, अर्चना गुप्ता ने किया। अंत में नृत्य, संगीत तथा रात्रि भोजन से कार्यक्रम का समापन हुआ।