नागपूर समाचार :- आज दिनांक १० मई २०२४ को मॉम्स फाउंडेशन के तात्वावधान से एवं संस्थापक अध्यक्ष सनी फ्रांसिस की अगुवाई में, सुबह ९ बजे जसवंत तुली इंदौरा चौक कामठी रोड पर स्थित :श्रीकांत बोल्ला इनके जीवन पर आधारित ” श्रीकांत ” इस प्रेरक सिनेमा का फिल्मांकन दिव्यांग बच्चो के लिए किया गया., गौरतलब है की, समाजसेवा अभिनय एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में शहर के गणमान्य एवं समाजसेवी हस्तियों में सनी फ्रांसिस एक जानामाना नाम है, जो अपनी अगुवाई से अनेक उपक्रमों ते तहत समाज के निराधार तबके को उज्वल बनाने में सहयोग देते है, उसी श्रृंखला में आज आयोजित इस कार्यक्रम के माद्यमसे दिव्यांग बच्चो का हौसला बुलंद किया गया, फिल्म की विशेषता के विषय में बात करे तो हमारे देश के बड़े ही प्रसिद्ध प्रेरणादायक दिव्यांग श्री श्रीकांत बुल्ला के जीवन पर आधारित मूवी जो की 10 तारीख को रिलीज हुई जिसका अहम किरदार बॉलीवुड हीरो राजकुमार राव के द्वारा निभाया है, जहा उन्होंने अपने शारीरिक विकलांगता को हराकर सफलता के आसमान को चूमा है, इस कार्यक्रम में लगभग ३०० से अधिक बच्चो ने सहभाग लिया ज्ञात हो की सनी फ्रांसिस देश का यह पहला ऐसा कॉन्सेप्ट देश में लेकर आए हैं जहां वह प्रेरणादायी फिल्मो की मुफ्त में दिव्यागों को दिखाते अब तक वे 14 मूवी दिखा चुके हैं जिसमें 6000 से ज्यादा बच्चों ने ऐसी मूवी को देखकर अपनी जिंदगी में कुछ करने का जज्बा लाया है।
मॉम्स फॉउन्डेसन स्थापना का उद्देश्य
मॉम्स फॉउंडेशन के माद्यम से दिव्यांगजनों को माँ का प्यार देने का एवं सर्वाधिक सहयोग देने का कार्य सनी फ्रांसिस एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया जाता है ताकि, देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदार देश का दिव्यांग खुदकी प्रतिभा को निखार सके।
पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंघल भी रहे मौजूद
सनी फ्रांसिस द्वारा आयोजित इस अभूतपूर्व पहल में विशेष अतिथि के रूप में नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंघल विशेष रूप से उपस्थित रहे, जहां उन्होंने इस अग्रिम कदम का स्वागत करते हुए सभी आयोजक एवं सहयोगी टीम का अभिनन्दन किया, जहा उन्होंने मॉम्स फॉउंडेशन के कार्यो की सरहाना की।
विशेष सहयोग – आज के इस कार्यक्रम में क्वीन ऑफ़ नेशन के संस्थापक मोनिका गनवीर, अधिवक्ता राजकुमारी राय, मुदरास चैरिटेबल ट्रस्ट सोसायटी रूपम झा, रस कथा यश दस्तूर, जतिन झुनझुन कर, अरुण खडसे, मोटिवेशनल स्पीकर शशांक कुकड़े, समाज सेवक सुमित पाठक. फोटोग्राफर आनंद निरभवने राजदीप गजभिये ,रितेश भदाड़े, स्वप्निल लक्सने आदि का अमूल्य योगदान रहा।
संस्थापक सनी फ्रांसिस ने ज्ञापित किया धन्यवाद
इस समय सनी फ्रांसिस द्वारा सभी मौजूद सहयोगी एवं विशेष अतिथि साथ ही साथ मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया, जहा उन्होंने दिव्यांग बच्चो का हौसला बढ़ाते हुए बताया की ऐसी कई शख्सियत हैं, जिनके बुलंद हौसलों के आगे विकलांगता ने घुटने टेक दिए। हादसों ने इन्हें ऐसे जख्म दिए, जिनसे इनकी जिंदगी बदल गई। दोगुने उत्साह के साथ अपना लक्ष्य साधा और उसे हासिल कर मिसाल कायम की।और आपको भी अपना मुकाम हासिल करना है
महानगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन का विशेष धन्यवाद
किसी भी कार्य को सुचारु रूप से संपन्न होने में कई पहलुओं के सहयोग की आवश्यकता होती है, उसी तरह आज के इस आयोजन में नागपुर मनपा द्वारा वातानुकूलित बसों की व्यवस्था दिव्यांग बच्चो के लिए की गयी थी साथ ही साथ पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से विशेष पुख्ता इंतजामात किये गए थे जिनका विशेष धन्यवाद मॉम्स फॉउण्डेशन के संस्थापक सनी फ्रांसिस ने जताया है।
मीडिया का विशेष धन्यवाद
जनतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया द्वारा आज इस उपक्रम को समाज के आखरी तबके तक ले जाने में विशेष सहयोग हुआ है, उनका भी आभार आज सनी फ्रांसिस ने व्यक्त किया।