नागपुर समाचार -: विजयलक्ष्मी फाउंडेशन द्वार मातृत्व दिवस व पृथ्वी संरक्षण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष साधना दुबे द्वारा मुख्य अतिथीएव अतिथि माताओ का शोल श्रीफल फूल देकर किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप (मां श्रीमतीविजयलक्षमी तिवारी) में शिवाजी साइंस कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफेसर श्रीमती पुनीता तिवारी तथा विदर्भ एक्वा डायरेक्टर वा समाजसेविका आशा पांडे को पत्रकार ज्योति द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थी। दीप प्रज्वलन के बादअतिथियों में अपने विचार व्यक्त किये।
पुनीता जी ने मां के आदर्शों पर चलने तथा पृथ्वी को स्वच्छ व सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
आशा पांडे जी में कहां की मां जन्म से लेकर मृत्यु तक उनका आशीर्वाद बच्चों के साथ होता है तथा पृथ्वी की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने का आग्रह उपस्थित सदन से किया।
ज्योति द्विवेदी जी ने इस तरह के कार्यक्रम में बच्चों को साथ लाने की सलाह दी ताकि बच्चों में संस्कार जागे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयलक्ष्मी फाउंडेशन के अध्यक्ष साधना दुबे जी ने अपने विचार व्यक्त करेते हुए बताया जितनी जन्म देने वाली मां को प्यार करते है उतना ही पृथ्वी मां का ध्यान राखेगे तो पृथ्वी को वायू, पानी,हवा,प्रदुषण से संरक्षण कर पायेगे, ये हर नागरिक की जिम्मेदार है।
इस अवसर पर विजयलक्ष्मी तिवारी, विजया चौधरी, शांता, रोकडे, चन्द्रकला पाण्डेय, जमुना ठाकरे आदि माताओ ने अपने विचार व्यक्त किये कविता सुनाई सभी ने मधुर तथा सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी वह नृत्य का भी आनंद लिया। सब ने मिल कर केक काटा गया। मां के ऊपर विविध गानों की प्रस्तुति दी गई साथ ही सभी ने समूह नृत्य किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हजार पेड़ लगाने का व पर्यावरण स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन धन्यवाद प्रस्तावना वैशाली इंगले ने किया ।कार्यक्रम की संयोजक प्रीती वेलुरकर ,अंजली काठोके। कार्यक्रम को सफल बनाने में रिंकू सिंग,आशा तिवारी,मनिषा अवस्थी ,श्रीरिन काठोके,मधुर दुबे,आशु तिवारी,पुष्पा धोटे कार्य किया।
इस कार्यक्रम में अड.शीतल दुबे, वर्षा रोकडे,बबिता सिंग, दिपाली चौधरी, पिया पाण्डेय,संगीता मिश्रा, पिंकी दुबे, नीना मिश्रा, शीतल करसारा, एस पद्मावती, शीतल तिवारी, अनिता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।