- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : कल्याणकारी गतिविधियां बढ़ाने के लिए सिरोवा ने की “चाय पर चर्चा”

नागपुर समाचार : कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सिरोवा/CIROWA) के कार्यकारिणी सदस्यों ने पिछले दिन सुबह “चाय पर चर्चा” के अंतर्गत जेरिल लॉन के पास नुक्क्ड़ बैठक में कोल इंडिया से सेवा निवृत सदस्यों के कल्याण एवं मनोरंजन हेतु कार्यक्रम को और गति देने पर चर्चा की। उपस्थित सदस्यों ने इस तरह के कार्यक्रम निरंतर चलाते रहने पर जोर दिया। नागपुर के विभिन्न हिस्सों में रह रहे सिरोवा के सदस्यों से अपील की गई कि वे अपने क्षेत्र में अन्य सदस्यों को भी प्रेरित कर जनहित एवं संस्था के सदस्यों के हित में कार्य करें।इस बात पर जोर दिया गया कि नागपुर में कोल इंडिया लिमिटेड के करीब 2,200 सेवा निवृत अधिकारी रहते हैं।उन सभी से सिरोवा की सदस्यता लेने और कल्याणकारी कार्यक्रमों की मुहिम को बढ़ावा देने का प्रयास करने हेतु हर आवश्यक कदम उठाएं।

“चाय पर चर्चा” की उपयोगिता से उत्साहित श्री बी के घोष एवं श्री एस के दुबे ने दक्षिण – पश्चिम नागपुर में,निकट भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी दर्शाई।

“चाय पर चर्चा” के कार्यक्रम में श्री अरविंद कोमावार,श्री एम एल भसीन, श्री दिनेश चंद्र गुप्ता,श्री एस के पुरी, श्री जे एस सायरे,श्री वी एस कुलकर्णी,श्री विजय कुबड़े एवं डॉ.आर बी रणदिवे सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान किया। सतत मार्ग दर्शन एवं आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए श्री अरविंद कोमावार के प्रति सभी ने विशेष आभार व्यक्त किया।

धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सभी उपस्थित सदस्यों ने इस प्रकार के आयोजनों को नियमित अंतराल पर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *