भदोही में पीएम नरेंद्र मोदी ( Image Source : BJP )
उत्तरप्रदेश समाचार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्थित भदोही में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर टिप्पणी की. पीएम मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा के अलायंस पर भी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में बहुजन समाज पार्टी और सपा के अलायंस पर भी निशाना साधा.
पीएम ने कहा कि मैं आज समाजवादी शहजादे से एक सवाल करना चाहता हूं. बुआ तो आपकी इतनी करीबी हैं कि बंगाल से यहां तक आपके पास आई है. लेकिन क्या कभी आपने अपनी नई बुआ से पूछा कि वो बंगाल में UP-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं.
मोदी ने कहा कि बुआ–बबुआ का गठबंधन हुआ था पहले वाले बुआ ने तो सपा को छोड दिया था. अब ये बंगाल से बुआ लाये हैं. पीएम ने कहा कि हम वोकल फॉर लोकल, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पर जी-जान से जुटे हैं जबकि सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया चलता था.
‘हर डिस्ट्रिक्ट में अलग माफिया का साम्राज्य’
उन्होंने कहा कि हर डिस्ट्रिक्ट में अलग माफिया का साम्राज्य होता था, हर जिला इन्होंने अलग-अलग माफिया को ठेके पर दे रखा था लेकिन जब से योगी जी और उनके साथी सरकार में आए हैं, तो यहां पूरा माहौल बदल गया है. अब जनता नहीं डरती, माफिया डरते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में आतंकवादियों को स्पेशल प्रोटोकोल मिलता था. सपा सरकार ने सिमी के सरगना को जेल से छोड दिया था. टीएमसी राजनीति मतलब रामनवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना है. टीएमसी के विधायक कहते है हिन्दू को गंगा में डुबो कर मार देंगे.
बता दें सपा ने भदोही लोकसभा सीट पर टीएमसी को दी है. यहां टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी उम्मीदवार हैं.