नागपुर समाचार : शहर में ट्रैफिक की दुर्व्यवस्था के बीच ही ध्वनि प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में ‘No Honking’ मुहिम की शुरुआत की है.सोमवार सुबह से ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस हाथ में तख्ती और बैनर लिए सड़कों पर नजर आई जिसमें बिना बजह हॉर्न नहीं बजाने का आह्वान नागरिकों से किया गया था.
नागपुर शहर में जगह-जगह इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू है. ऐसे में इन सड़कों पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही अब शहर में ध्वनि प्रदूषण की समस्या भी बढ़ने लगी है. इसका का एक मुख्य कारण सड़कों पर बढ़ते वाहनों की संख्या है.
नागरिकों में बिना वजह से हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के उद्देश्य से शहर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से शहर भर में विशेष मुहिम शुरू की है.
सोमवार को वैरायटी चौक पर स्वयं मौजूद रहकर पुलिस आयुक्त डॉक्टर सिंगल ने स्वयं उपस्थित रहकर इस मुहिम की शुरुआत की.साथ ही लोगों से भी ट्रैफिक पुलिस की इस मुहिम से जुड़कर मदद करने का आह्वान किया.