नागपुर : जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणेशोत्सव सादगी से मनाने का आद्वान करते हुए इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की है। जिले में (शहरी क्षेत्र छोड़कर) गणेशोत्सव व अन्य त्योहार सार्वजनिक स्वरूप में न मनाते हुए निजी या घरेलू पद्धति से सादगी के साथ मनाए जाएं। सार्वजनिक गणेशोत्सव की जगह घर में ही भगवान श्री गणेश की स्थापना कर प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान श्री ठाकरे ने किया है। उन्होंने बताया कि, सार्वजनिक गणेश मंडल 4 फीट व घर में 2 फीट ऊंची श्री गणेश मूर्ति की स्थापना की जा सकती है।
थर्मल स्क्रीनिंग व एरिया सैनिटाइज करना जरूरी…
ध्वनि प्रदूषण नहीं होना चाहिए। सार्वजनिक गणेश मंडल की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था व मंडप का एरिया सैनिटाइज करना होगा। सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना जरूरी है। श्री गणेश के आगमन व विसूर्जन के दौसन शोभायात्रा न निकालें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन की सूचना व गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान जिलाधीक्ष ने किया है ।
यह है गाइडलाइन…
👉 उत्सव के लिए गणेश मंडल को प्रशासन से पूर्व अनुमित लेनी होगी।
👉 तय मापदंड के तहत ही डेकोरेशन व मंडप की व्यवस्था हो।
👉 मंडल की 4 फीट व घर में गणेशजी की मूर्ति 2 फीट से अधिक न हो।
👉 मूर्ति का विसर्जन घर में या कृत्रिम टैंक में करें, भीड़ से बचें।
👉 भीड़ जमा हो, ऐसा विज्ञापन न दिया जाए।
👉 स्वास्थ्य संबंधी जनजागृति व स्वच्छता पर जोर दिया जाए।
👉 आरती, भजन, कीर्तन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ न हो।