नागपुर समाचार : नागपुर में पुलिस ने नकली नोटों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह फेसबुक के जरिये नकली नोट को बाजार में पहुंचाने का काम करता था, पुलिस ने ४ आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली नोट का बंडल भी जब्त किया है।
अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपना धंधा चलाये जाने का ये नया मामला सामने आया है। नकली नोट बेचने वाला ये गिरोह फेसबुक के जरिए पूरा काम करता था। फेसबुक पर ये ग्राहक ढूंढकर असली नोट की तुलना में चार गुना अधिक नकली नोट देते थे। नागपुर निवासी एक फिर्यादी को फेसबुक के जरिये आरोपियों ने संपर्क किया था और एक लाख के बदले चार लाख के नकली नोट देने का झांसा दिया था।
ये आरोपी इतने शातिर है कि पकड़े जाने से बचने के लिए ये वाट्स अप्प से कॉलिंग कर बात करते थे। लेकिन एक मामले में उनकी छोटी सी चूक उन्हें हवालात तक पहुंचा दी। फिर्यादी द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के आधार पुलिस ने जाल बिछाकर करवाई की और नागपुर के ही ४ युवक को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए इन आरोपियों के पास पुलिस ने नकली नोट का बंडल भी बरामद किया है। पुलिस अब ये जांच कर रही आरोपियों के पास ये नोट कहाँ से पहुंचा और इस गिरोह में और कौन – कौन से लोग शामिल है।