◾भोपाल में अ.भा. संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत का स्थापना दिवस संपन्न
◾राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर से अधिवक्ता हुए शामिल
भोपाल समाचार :- अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत का तीसरा स्थापना दिवस समारोह बैरागड, भोपाल (म.प्र.) स्थित फॉर्चून गार्डन एंड रिसोर्ट में मनाया गया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वालेजा इनके नैतृत्व मे राष्ट्रीय अधिवेशन रखा गया था और मंच के मध्य प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में प्रमुखता से मंच के राष्ट्रीय सचिव अधि. माधव मालवीय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अधि. मनोज सनपाल, अधि. वेद प्रकाश नेमा, अधि. राजेश पंजवानी, राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं महाराष्ट्र प्रदेश सह-प्रभारी अधि. छत्रपती शर्मा, अधि. कैलाश गौतम, अधि. रामगोपाल गुप्ता, अधि. गंगा प्रसाद यादव, अधि. तरुण कोल, अधि. अंजली श्रीवास्तव, अधि. जमील कुरैशी, अधि. शंकर प्रजापति, अधि. दीपक पंजवानी और अधि. मनोहर चंचलानी, अधि. विलास राऊत आदि मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे । स्थापना दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी इस कार्यक्रम में किया गया, जिसमें देशभर से आए मंच के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखें।
इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थान से आए अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वालेज की प्रमुख उपस्थित मे *देश मे किसी भी हालत में प्रभावी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में लागू होना चाहिए, अधिवक्ता और उसके परिवार के लिए प्रभावी बिमा योजना और पेंशन योजना तुरंत सरकार लागु करे इस तरह के प्रस्ताव पारित किए गए और इसके लिए मंच के सभी वकील सदस्य हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं । इस अवसर पर राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य व नागपुर नागपुर जिला अध्यक्ष छत्रपति शर्मा ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट किसी भी कीमत पर लागू होना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अधिवक्ता की कलम में बहुत ताकत होती है अधिवक्ताओं ने ही इस देश से अंग्रेजों को भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आज भी अधिवक्ता अपनी कलम की ताकत से देश की रक्षा करने में तत्पर हैं।
इसी कड़ी में राजस्थान से आए मनोज आहूजा ने कहा कि राजस्थान में या एक्ट पारित हो गया है और इसे जल्द ही लोकसभा चुनाव के बाद लागू कर दिया जाएगा। इसी तर्ज पर यह एक्ट देश भर में लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में लोगों को विश्वास है और हमें न्यायपालिका की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। भोपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधि. दीपक खरे ने भी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करते हुए कहा कि हमें अधिवक्ता बीमा योजना को भी गंभीरता से लेने की जरूरत है उन्होंने कहा कि यदि मंच अधिवक्ताओं के हित के कार्यों को प्राथमिकता देगा तो अपने आप अधिवक्ता बड़ी संख्या में मंच से जुड़ते जाएंगे और मंच की ताकत बढ़ेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अधि. चंद्र कुमार वालेजा ने कहा कि यह मंच देश मे सदा वकीलों के हित, कल्याण, सम्मान और सुरक्षा लिए के संघर्षरत् गैरराजनीतिक मंच है और इसलिए केवल अधिवक्ताओं के हित मे मंच सदैव आवाज उठाता रहेगा। हमारे मंच के साथ देश मे लगभग 18000/- अधिवक्ता सदस्य जुड चुके है और तन-मन-धन से विभिन्न राज्यों मे निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहें है। किसी भी हालत में पूरे देश में प्रभावी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाना यह मंच की पहली प्राथमिकता है जिसे मंच हर हाल में पूरा करेगा।
इस अवसर पर नागपुर जिला अध्यक्ष अधि. छत्रपती शर्मा इनके नैतृत्व मे नागपुर जिले की टिम की प्रसंशा की गयी। तथा नागपुर महाराष्ट्र के अधि. छत्रपती शर्मा इनको मंच द्वारा उनके मंच का प्रचार-प्रसार-विस्तार कै लिए किए गए कार्यों की प्रसंशा की गयी और उन्हें *स्मृति चिन्तन और प्रमाणपत्र* दैकर सन्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से मंच कै अधिवक्ता-पदाधिकारीओं ने शिरकत की महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में वकील भोपाल पहुंचे थे।
इस अवसर पर मंच कै यवतमाल जिला अध्यक्ष अधि. भरत वोरा और नागपुर से महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अधि. विलास राउत, राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य और नागपुर जिला अध्यक्ष अधि. छत्रपति शर्मा, अधि. मोरेश्वर उपासे, अधि. नवीन खरे, अधि. राजेश जायसवाल, अधि. राजैश नायक, अधि. कैलाश वाघमारै, अधि. प्रविण मनपे, अधि. हनिफ हुसैन, नागपुर फैमिली कोर्ट संघटन की उपाध्यक्षा एवं मंच की नागपुर जिला पदाधिकारी अधि. कांचन वराडे, अधि. सुंदरी चक्रनारायण, अधि. सुधा सहारे, अधि. कोकीला लव्हात्रै, अधि. अपर्णा झा, अधि. युवराज्ञी रामटेके, आदि कई अधिवक्ता उपस्थित थे।