- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : वेकोलि में अंतर क्षेत्रीय चेस, कैरम एवं ब्रिज प्रतियोगिता संपन्न

नागपुर समाचार : वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में दिनांक 12.06.24 से 14.06.24 तक अंतर क्षेत्रीय चेस, कैरम एवं ब्रिज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

अपने उद्बोधन में सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी ने, कर्मियों के दिनचर्या में खेलों के समावेश को महत्वपूर्ण बताते हुए वेकोलि में मौजूद सशक्त खेल संस्कृति के विषय में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि चेस, कैरम एवं ब्रिज जैसे खेल न केवल मनोरंजन के लिए कारगर है बल्कि इससे कल्पना शक्ति और मानसिक सबलता का भी विस्तार होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दी। 

समारोह में स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) श्री ए. के. सिंह ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में वेकोलि के उप महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) श्री आर. के. सिंह, संचालन समिति तथा कल्याण मंडल के सदस्यगण, अधिकारीगण तथा खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।

चेस प्रतियोगिता में बल्लारपुर क्षेत्र की टीम प्रथम स्थान पर रहा वही चंद्रपुर क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा। कैरम प्रतियोगिता में नागपुर क्षेत्र की टीम प्रथम स्थान पर तथा पाथाखेड़ा क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार ब्रिज प्रतियोगिता में पाथाखेड़ा क्षेत्र प्रथम स्थान पर एवं वेकोलि मुख्यालय द्वितीय स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *