नागपुर समाचार :- इंटरनेशनल भक्तामर स्त्रोत महामहोत्सव २३ जुन को नागपुर के इतिहास में पहली बार इंटरनैशनल भक्तांमर हिलीग अॅन्ड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा २३ जुन दिन रविवार को अनोखा आयोजन नागपुर शहर में इंटरनैशनल भक्तांमर स्त्रोत महामहोत्स्व मनाया जा रहा है। सुरेशभट सभागृह रेशीमबाग चौक, मे एक इस प्रोग्राम का भव्य आयोजन सुबह ७,०० बजे श्री दिगम्बर जैन नागदा मंदिर से भव्य शोभायात्रा से शुरुवात ८.३० मिनिट पर डॉ. अनिश जैन द्वारा भक्तांगर हिलीग जैन समाज के शुभ प्रसिद्ध गायक कुमार चेटरनी नमोकार मंत्र का भव्य मंगलाचरण सुबह ९.४५ मिनीट पर नागपुर में प्रथम बार डॉ. मंजु जैन के मार्गदर्शन में भक्तांभर नाटिका ‘राधिक कियेशन’ के कलाकार द्वारा जिसका विशेष प्रसतुती सारिका पेन्टो से एवंम संजय पेन्से जिसनें विशेष सहयोग डॉ. सोनल जैन (जैसवाल) द्वारा किया जा रहा है।
१०.३० डॉ. अनिश जैन द्वारा भक्तांमर महिमा पर विशेष उद्बोधन। १०.४० नागपुर शहर में बनने जा रहा है। नया इतिहास जहाँ ४८०० परिवार एक साथ हातों में दिपक लेकर सुप्रसिद्ध कलाकार राजीव जैन के द्वारा जैन समाज का सबसे बड़ा स्त्रोत भक्तांमर की महा आराधना १२.३० बजे भक्तांमर द्वारा जिन्होने अपने स्वास्थ ठिक किया है। उनका विशेष विवरण। दोपहर १ बजे से भक्तांमर अवार्ड बाहर से आये हुये सभी अतिथी द्वारा दिये जायेगें। इस अवार्ड की खासियत यह है की भक्तांनर के दस अवार्ड भारत के बाहर जर्मनी, इन्डोनेसिया, अमेरीका एवं विदेश में जाने वाले यह अवार्ड भक्तांमर में जिन्होंने कोविड के वक्त भक्तांबर के लिए कार्य किया है उन्हे दीया जायेगा। डॉ. अनिश जैन द्वारा भक्तांमर गर्भ संस्कार इसीके साथ नागपुर में पहली बार भगवान १०८ आदिनाथ भगवान के गर्भ कल्याण के उपलक्ष्य में ४८ महिलाओं की गोद भराई की जायेगी। इस आयोजन के प्रमुख अतिथि डॉ. विजयनी दर्डा मा. सांसद, राज्यसभा (१९९८-२०१६) व चेयरमेन लोकमत मिडीया ग्रुप, अध्यक्ष, सकल जैन समाज, श्री अनुराग जैन आय. पी. एस ऑफीसर, डॉ. मणिन्द्र जैन (दिल्ली) – राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन महासमिती, श्री जितेन्द्र जैन (दिल्ली) अध्यक्ष AISJC, श्रीमती शीला जैन (दिल्ली) महिला अध्यक्ष AISJC, श्री अनिल जैन (दिल्ली) उपाध्यक्ष AISJC, श्री दिलीप घेवारे (मुंबई) वरिष्ठ समाज सेवी।
विशेष अतिथी : श्री उज्जवल पगारीय, सौ. सोनल जैसवाल (जैन), श्री नितीन खारा, श्री ओम शांती तेजपाल, श्री संतोष पेढारी, श्री अभयनी पनवेलकर, श्री सुभाष कोटेचा, श्री भरत बाटवीया, श्री दिलीपजी रांका, श्री अतुल कोटेचा, श्री मनीषभाई मेहता, श्री अनिल जैन VSR, श्री आनंद जैन, श्री संतोष जैन, श्री अनुज बडजात्या, सतीश पेढारी, प्रशांत मानेकर। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक: डॉ. अनिश जैन- चेअरमेन इंटरनैशनल भक्तामर हिलींग एंड रिसर्च फाउंडेशन। एवं कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष डॉ. मंजु जैन ग्लोबर भक्तामर मदर, डॉ. रिचा जैन राष्ट्रीय संयोजक : श्री दिगम्बर जैन महासमिती, श्रीमती संगीता रांका, श्री आशिष जैन, श्री सुनिल पेंढारी, श्री आनंद झामड, श्री निर्देष जैन हैं।