नागपुर समाचार -: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एड. धर्मपाल मेश्राम ने कीचड़ से सने पैर एक कार्यकर्ता से धुलाकर अपनी शोषक मानसिकता का परिचय देने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को बर्खास्त करने की मांग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की है।
एड. मेश्राम ने कहा कि नाना पटोले का यह प्रयास पद के बल पर दूसरों को पैरों तले रखने की मानसिकता दर्शाता है। एड. मेश्राम ने इसे बेहद घृणास्पद बताते हुए कहा कि दलित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाती को हमेशा पैरोंतले रखने की मानसिकता कांग्रेस व नाना पटोले की रही है। सत्ता व पद मिलने पर यह मानसिकता और अधिक प्रबल हो जाती है। खैरलांजी मामले से भी इसी मानसिकता के दर्शन हुए थे। हिटलशाही तथा सेवा कराने वाली, शोषणकरने वाले मानसिकता नाना पटोले के कार्य की द्योतक है। खड़गे से की गई मांग में एड. धर्मपाल मेश्राम ने नाना पटोले को तत्काल प्रभाव से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की चुनौती दी है।