यूट्यूबर चैनल कर्मी सहित अन्य तीन पर मामला दर्ज
नागपुर समाचार -: ताजाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान को फोन करके एक करोड़ की फिरौती मांगनेवाले यूट्यूब चैनल कर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ सक्करदरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपियों में शाकिर रजा, मो. वसीम खान तथा उनका एक साथी है. कुछ दिनों से ताजाबाद ट्रस्ट में कथित धांधली को लेकर यूट्यूब चैनल में खबरें आ रही हैं. इसी क्रम में एक मोबाइल धारक ने ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान को कुछ दिन पहले फोन करके ट्रस्ट को लेकर प्रसारित खबरों को बंद करने के बदले में पैसों की मांग की.
उसने खान को बताया कि ट्रस्ट में कई आर्थिक धांधली है. उसे लेकर अलग- अलग एपीसोड बनाए गए हैं. उन्हे क्रमबद्ध तरीके से प्रसारित किया जाएगा. इसे रोकने के लिए एक करोड़ की राशि लगेगी. कुछ दिनों से चल रही इस बातचीत की खान ने रिकार्डिंग कर ली.
उन्होंने शनिवार को सह पुलिस आयुक्त अश्विती दोरजे से मुलाकात की. दोरजे ने सक्करदरा पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने हफ्ता वसूली का मामला दर्ज कर शाकिर और वसीम के घर पर दबिश दी. वह पुलिस के हाथ नहीं लगे. इस प्रकरण से ताजाबाद परिसर का माहौल गर्माया हुआ है.