- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : ग्रेस रिहैब एंड वेलनेस सेंटर बुटीबोरी (नागपुर) में अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस का आयोजन

नागपुर समाचार : आर्ट ऑफ़ लिविंग एवं ग्रेस रिहैब एंड वेलनेस सेंटर बुटीबोरी नागपुर द्वारा बुधवार,26 जून 2024 को नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन डेंटल मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ विनय हज़ारे,डॉ कारेमोरे , डॉ बागल,संस्था प्रेसिडेंट श्री अभय भारती ने किया। प्रारंभ में प्रार्थना के बाद शपथ दिलाई गई।

डा कारेमोरे एसोसिएट प्रोफेसर डेंटल मेडिकल कॉलेज नागपुर ने तम्बाकू और सिगरेट व्यसन के विपरीत प्रभाव के बारे में बताया।इसकी लत से छुटकारा पाने पर विस्तृत चर्चा की गई।डॉ राहुल बागल, मनोचिकित्सक अलेक्सा हॉस्पिटल ने व्यसन से ग्रस्त व्यक्ति की मनःस्थिति पर प्रकाश डाला।ड्रग के रिलैप्स के लक्षण और उसकी पहचान तथा उसके निदान पर प्रश्नोत्तर सत्र में मरीजों की समस्या का निदान किया गया। मुख्य वक्ता डॉ विनय हज़ारे ने तम्बाकू, अल्कोहल ड्रग आदि पर स्लाइड द्वारा विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के अध्यक्ष श्री अभय भारती ने भी मार्गदर्शन किया। मंच संचालन श्रीमती ज्योति गांधी एवं संस्था की संस्थापक डॉ अर्चना भारती ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव श्री एस के पुरी,उपसचिव श्रीमती संध्या पुरी,कुमारी संध्या विघ्नेश्वर,श्री युवराज एवं संस्था के अन्य सहयोगियों ने योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *