- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पोलिस बंधुओ का निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया था

नागपुर समाचार : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के 24 जून स्थापना दिवस में 7 दिन हिंदू साम्राज्य दिन के उपलक्ष में डॉ.प्रविणभाई तोगड़िया जी इनके आदेशानुसार विदर्भप्रांत मंत्री श्री.योगेश गायकवाड व्दारा धंतोली पोलिस स्टेशन नागपुर में आज शुक्रवार दिनांक 28/06/2024 को सभी पोलिस बंधुओ का निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया था।

कैंप का उद्घाटन धंतोली पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री.विनायक कोली जी इनके हस्ते किया गया,संघटन की और से उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करके कैंप की सुरवत की गई।जिसमें जेसवानी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नागपुर रन.बाय बीबीएस हेल्थ केयर और इंडिया हेल्थ लाईन के नागपुर महामंत्री डॉ.सुभम जैन तथा उनकी टीम का विशेष सहयोग मिला,कैंप में प्रमुख रूप से बीपी शुगर और हीमोग्लोबिन का चेकअप व अन्य बीमारी के लिए डॉक्टरो व्दारा मार्गदर्शन किया गया । जिसमे कुल संख्या 37 पुलिस कर्मियों की रही और 105 जॉच किए गए।

कैंप के आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद विदर्भप्रांत कार्याध्यक्ष मोतीलाल चौधरी,राष्ट्रीय बजरंग दल विदर्भप्रांत महामंत्री यजेंद्रसिंह ठाकुर,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद विदर्भप्रांत कोषाध्यक्ष वैभव कपूर,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद नागपुर महानगर मंत्री प्रसाद काठीकर,नागपुर शहर उपाध्यक्ष अनिल गायकवाड,विक्की कांबळे,सोनू राऊत,आकाश वानखेड़े,महेंद्र साबळे,सौरभ सहारे इन सभी का विशेष सहगोग प्राप्त हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *