रामटेक/नागपुर समाचार : आज कल मोबाइल फ़ोन हर किसी की ज़िंदगी का महत्व पूर्ण पात्र है। आज सुबह एक १५ वर्षीया बच्चा इस मोबाइल फ़ोन की बाली चढ़ गया। नागपुर जिले के रामटेक तहसील अंतर्गत मनसर निवासी १५ वर्षीय आर्यन केकते शुक्रवार सुबह अपना खेत देखने जा रहा था, वो घर से साइकिल से निकला और रेलवे लाइन के पास अपनी सायकल खड़ी कर रेलवे लाइन के दूसरी छोड़ स्थित खेत में जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। लेकिन तभी रामटेक से इतवारी जा रही मालगाड़ी की चपेट में वो आ गया। ट्रेन की टक्कर के बाद वो ट्रैक पर ही कुछ दूर तक घसीटता हुआ गया , जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार आर्यन के हाथ में मोबाईल और कान में हेडफोन लगाया था, शायद इसी कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी होगी और वो दुर्घटना का शिकार हो गया।