- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता रतूड़ी को उत्तराखंड देहरादून में सम्मानित किया गया

नागपुर समाचार : उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के शास्त्री नगर में सामाजिक संस्था रतूड़ी वंशम और पूर्व प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा नागपुर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अरविंद कुमार रतूड़ी जो कि किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स, राष्ट्र निर्माण की और दो क़दम, नारी शक्ति एक सम्मान, पशु क्रूरता के खिलाफ जंग, राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि नागपुर महाराष्ट्र के सामाजिक संगठनों के संस्थापक अध्यक्ष है और साथ ही लगभग 45 सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने के अलावा कई सरकारी संवैधानिक संस्थानिक पदों का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय और राज्य स्तरों पर भी करते है अरविंद कुमार रतूड़ी की इन उपलब्धियों के अलावा पिछले लगभग 35 सालों से निरंतर जनसेवा देश-समाज सेवा और प्राणी सेवाएं जो कि निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष होकर करते आ रहे है और मरने के बाद भी सपरिवार अपने अंगदान देहदान और नेत्रदान करके करते रहेंगे इन मानवतावादी दृष्टिकोण के लिए इन्हें सम्मानित किया गया।

अरविंद कुमार रतूड़ी को शाल श्रीफल और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया रतूड़ी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि मेरे उन माता पिता का भी है जिन्होंने 1962 के युद्ध में नायक नायिका की भूमिका निभाते हुए पीएलटी और एसएसबी के माध्यम से हजारों युवाओं को निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक होकर प्रशिक्षित करते हुए सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती करवा कर अपने राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि का पालन किया और यही संस्कार मुझे भी आख़री सांसों तक समाजसेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे इस लिए मैं यह सम्मान अपने स्वर्गीय माता पिता जी को समर्पित करता हूं और वादा करता हूं कि भविष्य में देश के जिस हिस्से में भी अन्याय अत्याचार होगा सबसे पहले मैं उपस्थित मिलूंगा इस सम्मान समारोह में जगदीश प्रसाद रतूड़ी गोपाल दत्त रतूड़ी जीडी रतूड़ी नरेश प्रसाद रतूड़ी मोहन राकेश रामचन्द्र रतूड़ी विपुल रतूड़ी राकेश रतूड़ी लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी मोहित रतूड़ी पवन रतूड़ी श्रीमती सरला रतूड़ी यश वर्धन रतूड़ी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *