- Breaking News, Meeting, विदर्भ

गोंदिया समाचार : संघटन के विस्तार के लिए हर बूथ तक जाकर किए गए विकासकार्य के बारे में जनता को बताएं – विधायक विनोद अग्रवाल  

जनता की पार्टी (चाबी संघटन) की अनुसूचित जाती आघाडी की बैठक संपन्न 

गोंदिया समाचार :- महाराष्ट्र में आनेवाले ३ महीने के भीतर में विधानसभा के चुनाव होनेवाले है.जिसको लेकर बूथ मजबूती को लेकर जनता की पार्टी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. जनता की पार्टी (चाबी संघटन) की दि.१५/०७/२०२४ को रेस्ट हाउस में अनुसूचित जाती आघाडी की बैठक संपन्न हुई.

पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक विनोद अग्रवाल ने मे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर २८ हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी.उन्होंने जीत का सारा श्रेय संघटन के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता साथ ही जनता को दिया था. विधायक विनोद अग्रवाल के संघठन में मजबूती होने के कारण वह विधानसभा के चुनाव में जीत पाए और यही नही की उन्होंने ग्राम पंचायत में सर्वाधिक सरपंच, जिला परिषद के ४ सदस्य पंचायत समिती के १० सदस्य के साथ पंचायत समिती में सरकार और कृषि उत्पन्न बाजार समिती में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहे.कुछ ही दिनों बाद विधानसभा के चुनाव होनेवाले है जिसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने जनता की पार्टी (चाबी संघटन) की अनुसूचित जाती आघाडी की बैठक ली और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए की वह संघटन के विस्तार के लिए हर बूथ तक जाकर किए गए विकासकार्य के बारे में जनता को बताएं और सरकार की हितकारी योजनाओ को लाभ जनता को दिलवाए. साथ ही संघटन के विस्तार को लेकर और कार्यकारिणी को लेकर संघठन के कार्य पर लगे ऐसी सुचना भी विधायक विनोद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ को दी. 

उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने आगामी चुनाव में पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ पक्ष के लिए कार्य और जनता तक विधायक विनोद अग्रवाल के किए गए विकासकार्य साथ ही सामाजिक दृष्टी के तौर पर समाज के लिए किए गए कार्यो को जनता तक पहुँचाने का और शासन की योजनाओ को लाभ दिलाने का सभी ने संकल्प लिया. साथ ही फिर एक बार गोंदिया विधानसभा में विधायक विनोद अग्रवाल को विधायक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने जोश भरा और पार्टी के कार्य को शुरुवात करने का कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया. 

इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, जनता की पार्टी के अध्यक्ष भाउराव उके, पंचायत समिती सभापती मुनेश रहांगडाले, चेतन बहेकार संचालक कृउबास गोंदिया, माजी सरपंच पिंडकेपार सुधीर चंद्रिकापुरे, संचालक सेंट्रल कृषक होमनदास पटले, तालुकाध्यक्ष अनुसूचित आघाडी फिरोज बंसोड, माजी उपसरपंच झिलमिली सूर्यमणि रामटेके, सनम कोल्हाटकर, प्रितम मेश्राम, रंजित बारलिंगे, चित्रसेन (आरजू) डोंगरे, उपसरपंच चारगांव संतोष शेंडे, गुलशन डहाट, अरविंद डहाट, राहुल बोरकर, सचिन गजभिए, अशोक मेश्राम (गुरूजी), मिलिंद रामटेके, विनोद चौहान, प्रकाश मेश्राम, आनंद वासनिक, जयन मेश्राम, बबलू डोंगरे, मोंटू नागदिवे, राजेश खोब्रागढ़े, सचिन मेश्राम, इत्यादि कार्यकर्त्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *