नागपुर समाचार : दिनांक 8 अगस्त 2024 दिन गुरूवार सुबह 10:00 बजे डॉ. आंबेडकर भवन, पहाडगंज पुलीस थाना के पिछे, राणी झासी रोड, नई दिल्ली. राष्ट्रीय तेली समाज महासंघ द्वारा भारत देश में तेली समाज के विभिन्न संघटनो के प्रमुख भारत राष्ट्रवादी तेली, साहू गुप्ता, मोडघांची, वनीआर, चेटीआर एवंम अन्य तेली समाज के समाज सेवियों को सविनय निवेदन है कि आप उपरोक्त सभा में उपस्थित रहकर अपनी राय, सुझाव तथा सभी प्रकार का सहयोग देकर, राष्ट्रीय तेली समाज महासंघ कि बैठक में उपस्थित रहकर “तेली समाज अस्मिता” उन्नत करने के इस उपक्रम को सफल बनाने का आवाहन सभा अध्यक्ष माननिय कृष्णाजी बेले, (मुख्यप्रवर्तक राष्ट्रीय तेली समाज महासंघ) द्वारा नागपुर में आयोजित पत्रकार सभा में किया गया।
Related Posts
