- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : माननीय केंद्रीय कोयला एवं ख़ान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी द्वारा वृक्षारोपण का दूरदर्शी अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का शुभारंभ

वेकोलि में 97 स्थानों पर 78000 फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण तथा वितरण किया जाएगा

नागपुर समाचार : माननीय केंद्रीय कोयला एवं ख़ान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को बी.सी.सी.एल, धनबाद में दूरदर्शी अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत वृक्षारोपण अभियान-2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री अमृत लाल मीणा तथा कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री पी. एम. प्रसाद प्रमुखता से उपस्थित रहे।

कोयला मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित हरित क्रांति के क्षेत्र में इस अनुकरणीय पहल का वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड भी हिस्सा बनी। वेकोलि में निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना-परियोजना) श्री ए. के. सिंह तथा निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्यों तथा विभाग प्रमुखों ने, नागपुर स्थित इंदौरा कॉम्प्लेक्स में पौधा-रोपण किया, जिसका कंपनी के सभी क्षेत्रों में अनुसरण किया गया।

इस पहल के अंतर्गत वेकोलि के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधकों की अगवाई में कुल 97 स्थानों पर 78000 फलदार एवं औषधीय पौधों के रोपण एवं वितरण का कार्यक्रम आज से संचालित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *