नागपुर समाचार : वेकोलि के निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष ने दिनांक 01.08.2024 को निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। श्री घोष वेकोलि में मार्च 2024 से निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत है। कोयला मंत्रालय के आदेश से उन्हें 01.08.2024 से अगले 3 माह तक के लिए निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
श्री बिक्रम घोष को कोयला उद्योग में 28 वर्षों से अधिक का दीर्घ अनुभव हासिल है। श्री घोष ने 1992 में आईसीएमए की डिग्री हासिल करने के उपरांत, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 1996 में, बीसीसीएल में वित्त अधिकारी के तौर पर वे कोयला उद्योग से जुड़े। इन वर्षों के दौरान श्री घोष ने बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों, मुख्यालय आदि में महाप्रबंधक (वित्त) सहित विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी है।
वेकोलि में निदेशक (कार्मिक) का पदभार ग्रहण करने पर श्री बिक्रम घोष को सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना) श्री ए. के. सिंह एवं सीवीओ श्री अजय मधुकर म्हेत्रे ने अपनी शुभकामनाएं दी।