आशा वर्करों को वितरित किए मोबाइल फोन
नागपुर समाचार : आज उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने वर्चुअल माध्यम से कटोल तहसील के झिल्पा, भोरगड और पारशिवनी तहसील के घाटपेंढरी में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आशा सेवकों को मोबाइल फोन भी वितरित किये गये।
रेशिमभाग स्थित सुरेश भट सभागृह में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से फडणवीस ने प्राथमिक आरोग्य केंद्र का उदघाटन किया। इसके साथ ही 1900 से अधिक आशा वर्करों को मोबाईल फोन का वितरण भी किया गया।
अपने भाषण में फडणवीस ने कहा कि सरकार का लक्ष्य महिलाओं की भूमिका को मजबूत बनाना है, इसलिए महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। लाडली बहन योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी।
फडणवीस ने कहा कि इसके साथ ही सरकार ने लड़कियों की शिक्षा के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत निजी कॉलेजों में 507 कोर्सो के लिए शिक्षा को मुफ्त मिलेगी। फडणवीस ने कहा कि सरकार ने आशा वर्करों के मानधन में वृद्धि की है जो इस महीने से मिलने लगेगी।