नागपुर समाचार : हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का शाही संदल ताजाबाद ट्रस्ट कार्यालय से निकाला गया। इसमें अकीदतमंद लाखों श्रद्धालुओं में उत्साह के साथ भाग लिया। बाबा की छब्बीसवीं शरीफ के अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से दरगाह परिसर में दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। संदल की रवानगी से पहले ट्रस्ट कार्यालय में परंपरागत तरीके से महफिले महफिले समां का आयोजन हुआ। इस दौरान दस्तारबंदी की रस्म भी अदा की गई। इसके बाद संदल रवाना हुआ। बाबा ताजुद्दीन की चादर व संदल के साथ श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम शामिल था।
शाही संदल ताजबाग, उमरेड रोड से निकलकर सक्करदरा चौक, अशोक चौक, महल, चिटणवीस पार्क सहित उन मार्गों से होता हुआ गुजरा। ये वही मार्ग हैं जहां कभी बाबा ताजुद्दीन अपने जीवनकाल में गुजरते थे. शाही संदल विभिन्न मार्गों का गस्त कर शाम को वापस ताजबाग दरगाह पहुंचा। संदल की वापसी के बाद बाबा ताजुद्दीन की मजार पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की तरफ से संदल और चादर पेश की गई। इसके बाद सुख-शांति के लिए दुआ हुई। साथ ही रात में दरगाह परिसर में कव्वाली के कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान दिनभर लंगर का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान मुख्यरूप से हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी फारुखभाई बावला, हाजी इमरान खान ताजी, मुस्तफाभाई टोपीवाला व बाबा ताजुद्दीन दरगाह खुद्दाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताज़ी उपस्थित थे। शाही संदल जिन स्थानों से गुजरा, समाज के सभी वर्गों ने उसका स्वागत किया।
बाबा के शाही संदल को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम जमा हो गया। सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में बाबा के संदल का इंतजार रहा।सभी बाबा के संदल के स्वागत की तैयारी करते नजर आए।