- Breaking News

आरबीआई गर्वनर ने EMI, रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट को लेकर किए बड़े ऐलान; प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ीबातें

 

नई दिल्ली : कोरोना संकट से ठप पड़ीं आर्थिक गतिविधियों के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने रेपो रेट में 0.40% की कटौती करने का ऐलान किया। लिहाजा अब रेपो रेट 4.40% से घटकर 4% हो जाएगा। वहीं, रिवर्स रेपो रेट 3.75% से घटाकर 3.35% किया गया। लोन की किस्त चुकाने में छूट का समय 3 महीने और बढ़ाया, अगस्त तक फायदा मिलता रहेगा।

RBI गवर्नर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें..

1. नीतिगत रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती, रिवर्स रेपो दर को घटाकर 3.35% किया
2. वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी की वृद्धि नकारात्मक रहेगी: आरबीआई गवर्नर
3. भारत में मांग घट रही है, बिजली, पेट्रोलियम उत्पाद की खपत में गिरावट, निजी खपत में गिरावट
4. कोविड-19 के प्रकोप के कारण निजी उपभोग को सबसे ज्यादा झटका लगा, निवेश की मांग रुकी
5. कोविड-19 के प्रकोप के बीच आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती के कारण सरकार का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है
6. मुद्रास्फीति की स्थिति बेहद अनिश्चित, दालों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी चिंताजनक, आयात शुल्क की समीक्षा की जरूरत है
7. मुख्य मु्द्रास्फीति की दर पहली छमाही में तेज रह सकती है, दूसरी छमाही में इसमें नरमी आएगी, वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी/ चौथी तिमाही में ये चार प्रतिशत से नीचे रह सकती है
8. आरबीआई ने एक्जिम बैंक को 15,000 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा दी
9. आरबीआई ने निर्यात ऋण अवधि को एक साल से बढ़ाकर 15 महीने किया
10. आरबीआई सिडबी को 90 दिनों के लिए 15,000 करोड़ रुपये की पुनर्वित्त सुविधा देगा
11.लोन की किस्त चुकाने में छूट का समय 3 महीने और बढ़ाया, अगस्त तक फायदा मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *