- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : भारतीय रियल इस्टेट सलाहकार एजेंट यूनियन, वेलफेयर एसोसिएशन ने गडकरी से की मुलाकात

नागपुर समाचार : दिनांक 10.08.2024 को भारतीय रियल इस्टेट सलाहकार/एजेंट यूनियन वेलफेयर असोसिएशन का एक प्रतिनिधी मंडल नागपूर के सडक एवं राजमार्ग कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नितिन जी गडकरी साहेब से मिला। उन्हे हमारे सलाहकार, एजेंट को होनेवाली परेशानी से अवगत कराया और ऊन्हे निमंत्रित किया गया।

ऊनके द्वारा सुझाव दिया गया की RERA कानून बनने के बावजूद हो एजेंट सलाहकार को हो रही परेशानियां, खामियां और गलतियों के चलते भारतीय रियल इस्टेट सलाहकार एजेंट यूनियन यूनियन के माध्यम से एक ग्यापन शहरी विकास मंत्रीजी को प्राॅपर समस्याओं को लिखकर देना चाहिए जिसमें कानून में सुधार लाया जा सकता है। यह उनके विभाग का काम ना होते हुए भी उचित मदत करनेका विश्वास दिलाया।

रियल इस्टेट क्षेत्रमें RERA कानून प्रावधानोंमें निश्चित सुधार की आवश्यकता है जिसे उचित विभाग के संज्ञान में लांना जरुरी है। सलाहकारो का वेल्फेअर हो या ऊनकी कमिशन को लेकर समस्यायें या ग्राहको के हित में कार्य करनेवाले सलाहकार को उचित न्याय मिलना ही चाहिए जिसके लिये वह भविष्य में प्रयास करेंगे यह आश्वस्त किया।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष राजवीर सिंह, कार्याध्यक्ष डाॅ. के .एम. सुरडकर, सचिव मोहन बळवाईक, उपाध्यक्ष संजय कृपान, संजय खोब्रागडे, मिडिया प्रभारी आनंद कोहाड़़, संजय सोनारकर, प्रदीप मानवर, लक्ष्मन चुटे, प्रवोध देशपांडे एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *