नागपुर समाचार : मोदी जी द्वारा शरू किए गए अभियान के अंतर्गत एक ही नारा “हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा” तथा मेरी माटी मेरा देश’ के अंतर्गत आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था ने स्वतंत्रता दिन के शुभ अवसर पर “माँ तुझे सलाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन अर्पन हॉल, विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन सीताबर्डी नागपुर में किया। समारोह नागपुर शहर के कलाकारों, महिलाएं तथा बच्चों ने देशभक्ति पर गीत, नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मिस यूनिवर्सल रश्मी तिरपुड़े, हेल आरोग्यम मेडिकेयर की डायरेक्टर अश्विनी चौलवार, रिटायर्ड सूबेदार मुस्तफा जी, पूर्व एन. के. प्रदीप सिंह एवं श्रीमती पूनम अग्रवाल उपस्थित थे।
एबीएस फाऊंडेशन की सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी जी और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माँ भारती को वंदन करते हुए कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मोहम्मद मुस्तफा ने अपना आर्मी का अनुभव सभी उपस्थित बच्चों के साथ साझा किया और देशभक्तो की कुर्बानी को याद किया।
समारोह में देशभक्ति पर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रसिद्ध क्लासिकल नृत्यांगना छवि चक्रवर्ती, द्वितीय स्थान बाबा नानक सिंधी हिंदी हाईस्कूल (हर्षी पांडेय, रश्मि परिहार, ऋतिका हेडाऊ, नंदिनी पांडेय, करुणा झा) और तृतीय स्थान नील डांस ग्रुप ने हासिल किया। सोलो नृत्य में प्रथम स्थान स्वराज जैसवाल, द्वितीय माऊली माहुरे और तृतीय आराध्या गाडगे रही।